रायपुर से पांच विमान डायवर्ट: एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन पर बिजली गिरी, संपर्क टूटा

रायपुर से पांच विमान डायवर्ट : एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन पर बिजली गिरी, संपर्क टूटा
X

रायपुर से पांच विमान डायवर्ट

दोपहर मौसम का मिजाज बदलने के बाद जमकर बादल गरजे और एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन वीएचएफ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

रायपुर। दोपहर मौसम का मिजाज बदलने के बाद जमकर बादल गरजे और एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन वीएचएफ पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे लैंडिंग होने वाले विमानों से संपर्क टूट गया और हवा में चक्कर लगाने के बाद पांच विमानों को दूसरे शहर डायवर्ट करना पड़ गया। कोलकाता और हैदराबाद से आई फ्लाइट को भुवनेश्वर, दिल्ली के विमान को भोपाल और मुंबई और पुणे की फ्लाइट को नागपुर भेजा गया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट की परिचालन व्यवस्था प्रभावित हो गई, जिसे सामान्य करने में वक्त लगने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार,बुधवार को राजधानी का मौसम एकाएक बदला और बादलों में जोरों की गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात जैसी स्थिति बनी। रायपुर शहर में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की जान चली गई। वहीं मौसम की खराबी के बीच स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एटीसी टॉवर के समीप स्थित टेक्निकल जोन पर अचानक बिजली गिर पड़ी। बताया जाता है कि इस जोन के जरिए विमानतल प्रबंधन विमानों को लैंडिंग का सिग्नल देता है। आकाशीय बिजली गिरने से यह सिस्टम प्रभावित हो गया।

सुधार में वक्त लगने की संभावना
एयरपोर्ट के डायरेक्टर केके लहरे ने बताया कि, बिजली गिरने से प्रभावित उपकरण के सुधार में वक्त लगने की संभावना है। जब तक लैंडिंग के लिए जरूरी उपकरण नहीं बन जाते, तब तक रायपुर एयरपोर्ट पर पायलट विजुअल यानी एयरपोर्ट की नाइट लैंडिंग लाइट्स के सहारे ही उतर पाएंगे। मौसम खराब हो, बारिश या धुंधलापन हो, तो पायलट विजुअल लैंडिंग के विकल्प का उपयोग नहीं करते। यही वजह है कि उपकरण बंद रहने तक फ्लाइट का रायपुर में लैंड होना मुश्किल माना जा रहा है।

शाम को भी प्रभावित हुआ आवागमन
दोपहर काफी देर तक आवाजाही प्रभावित रहने के बाद विमानों की आवाजाही थोड़ी सामान्य हुई। इसी बीच शाम होते ही एक बार फिर मौसम बिगड़ गया। इसका असर भी विमानों के संचालन पर हुआ। इस दौरान कोई फ्लाइट डायवर्ट तो नहीं हुई, मगर विमान अपने निर्धारित समय से विलंब से आवाजाही करते रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story