5 नए मॉडल रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे: इनमें से 3 रायपुर और एक-एक धरसीवां-बीरगांव में खोलने की तैयारी

5 नए मॉडल रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे : इनमें से 3 रायपुर और एक-एक धरसीवां-बीरगांव में खोलने की तैयारी
X

File Photo 

रायपुर में प्रॉपर्टी की बढ़ती रजिस्ट्रियों के कारण पंजीयन कार्यालय में होने वाली भीड़ कम करने शहर में 3 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे।

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी की बढ़ती रजिस्ट्रियों के कारण कलेक्टोरेट स्थित पंजीयन कार्यालय में होने वाली भीड़ कम करने तथा लोगों को सुविधा देने के लिए शहर में 3 नए माडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे। इसके अलावा 1 धरसींवा और 1 बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुलेगा। इस तरह जिले में कुल 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे। इधर बजट में शामिल किए जाने के बाद इन नए रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए जिला पंजीयन विभाग ने भवन तलाशना भी शुरू कर दिया है।

धरसींवा और बिरगांव वासियों को आना नहीं पड़ेगा शहर
धरसींवा और बिरगांव वासियों को अभी तक रजिस्ट्री कराने के लिए शहर आना पड़ता था, लेकिन इन क्षेत्रों में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने से लोगों को भारी राहत मिलेगी। इन दोनों क्षेत्रों के लोगों को भी रजिस्ट्री कराने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता था, साथ ही भीड़ होने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय में भी कई घंटे बैठना पड़ता था। यही नहीं, दूरी के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए एक-दो घंटे पहले ही रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचना पड़ता था, लेकिन क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने से धरसींवा और बिरगांव वासियों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे कई घंटों के समय की बचत होगी।

सरकारी भवन प्राथमिकता में, नहीं मिले तो किराए के भवन में संचालित होंगे
पंजीयन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए क्षेत्र का चयन कर लिया गया है। इन क्षेत्रों में कार्यालय खोलने के लिए भवनों की तलाश भी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता सरकारी भवन की है, लेकिन अगर किसी क्षेत्र में सरकारी भवन खाली नहीं मिला, तो किराए के भवन में रजिस्ट्री कार्यालय संचालित किया जाएगा।

राजधानी में कमल विहार, सड्डू टाटीबंध में खुलेंगे नए कार्यालय
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय के लिए कमल विहार, सहू और टाटीबंध क्षेत्र को चुना गया है। रायपुर कलेक्टोरेट के पंजीयन कार्यालय से ये तीनों क्षेत्र लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है। इन क्षेत्रों को इसलिए चुना गया है कि इन क्षेत्रों के साथ इससे लगे हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रजिस्ट्री कराने के लिए लंबा सफर तय करना नहीं पड़े। अभी तक इन सभी क्षेत्रों के लोग रजिस्ट्री कराने के लिए कलेक्टोरेट रजिस्ट्री कार्यालय ही आना पड़ता है। इन क्षेत्रों में नए रजिस्ट्री कार्यालय खुलने से लोगों का न केवल समय बचेगा, बल्कि भीड़ से भी राहत मिलेगी।

भवनों की तलाश जारी
पंजीयन विभाग रायपुर के पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि, जिले में 5 नए रजिस्ट्री कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित है। इनमें 3 रायपुर शहर में और 1-1 धरसीवा-बिरगांव में खोले जाने है। कार्यालय खोलने के लिए शासकीय भवनों की तलाश की जारी है। अगर कहीं नहीं मिला तो किराए के भवन में कार्यालय खोला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story