अडानी पावर प्लांट में चोरी: विद्युत केबल उड़ा ले गए चोर, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी
X

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी

अडानी पावर प्लांट से विद्युत केबल तार चोरी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केबल वायर और घटना में प्रयुक्त आरी ब्लेड जब्त किया गया।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ की खरोरा पुलिस ने अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा विद्युत तार चोरी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से केबल वायर और घटना में प्रयुक्त आरी ब्लेड को जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने गिरफ़्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया।

प्रार्थी ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा में स्टोर्स इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। अपनी ड्यूटी के दौरान जब वे चेकिंग करने पहुंचे तो 5,800 मीटर केबल तार गायब था। इस तार की कीमत 3,45,000 रूपये है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की लिखित शिकायत की। इसी क्रम में जांच में चोरों का पता चला।


आरोपियों स्वीकारी चोरी
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरों ने बताया कि, वे यार्ड में आरी ब्लेड और वायर कटर लेकर अंदर घुसे थे। इस दौरान उन्होंने टुकड़ा- टुकड़ा करके वायर को काटे और उपरी कवर को काटकर निकाल दिया। जिसके बाद केबल तार को चोरी कर ले गए। सभी पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप सिंह, राहुल सिंह,दविन्दर सिंह, दलप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह है।

105 किलोग्राम तांबा जब्त
आरोपियों के पास से चोरी किये गये जुमला 105 किलोग्राम तांबा जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये को जब्त किया। घटना के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story