रायपुर में बवाल: फायरमैन ने कई गाड़ियों में लगाई आग, एक घर को भी जलाया, आक्रोशित भीड़ पहुंची थाने

X
फायरमैन ने कई गाड़ियों में लगाई आग
रायपुर में फायरमैन ने कई गाड़ियों और एक घर को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद आक्रोशत लोग घटना के विरोध में थाने पहुंचे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संजय नगर में फायरमैन ने जमकर उत्पात है। इस दौरान आरोपी ने घर के बाहर रखी आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं एक घर को भी आरोपी ने आग के हवाले कर दिया जिससे घर में मौजूद परिवार बाल- बाल बचा। घटना के बाद से मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश नजर आया। जिसके चलते गुस्साए लोग थाने पहुंच गए। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर। फायरमैन ने कई गाड़ियों और एक घर को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद आक्रोशत लोग घटना के विरोध में थाने पहुंचे। @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #chhattisgrah #news pic.twitter.com/F3uQkbsFaK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 9, 2025



