सूरजपुर में धरने पर बैठे किसान: गिरदावरी में कई किसानों का रकबा शून्य तो कई का कम दिखाने का आरोप

सूरजपुर में धरने पर बैठे किसान : गिरदावरी में कई किसानों का रकबा शून्य तो कई का कम दिखाने का आरोप
X

किसान नेता शिव भजन मरावी

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए। कार्यालय के सामने धान पंजीयन में हो रही भारी गड़बड़ी लेकर प्रदर्शन करने लगे।

किसानों का आरोप है कि, धान पंजीयन में भारी गड़बड़ी हो रही है। कई किसानों की गिरदावरी में रकबा शून्य दिखा दिया गया है। किसान राजस्व रिकॉर्ड सुधारने के लिए महीनों से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है। वन भूमि पट्टा वह राजस्व भूमि दोनों की फसलों की खरीदी की जाए।

सरकारी नहीं मनी बात तो उग्र आंदोलन करेंगे
किसान नेता शिव भजन मरावी ने कहा कि, हमारी हक और सम्मान की लड़ाई है गड़बड़ियां नहीं सुधरीं तो उग्र आंदोलन होगा। आज किसान परेशान है जहाँ जिस जमीन पर 200 क्विंटल धान की खरीदी होती थी। अब वहीं पर 20 क्विंटल ही लिया जा रहा है। किसान जाए तो जाए कहां और धान कहां रखें। अगर हमारी बातों को सरकार नहीं मानती है, तो हम रोड जाम करके और उग्र आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
वहीं किसानों का समर्थन देने पहुँची कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और किसानों की बदहाली के लिए पूरी जिम्मेदार सरकार को बताया है। किसानों की मांग पूरी नही होती है तो आंदोलन की करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story