परेशान किसानों ने किया चक्काजाम: विश्रामपुरी और केशकाल जिला सरकारी बैंकों से नहीं मिल रहा पैसा, घंटेभर बाधित रहा मार्ग

परेशान किसानों ने किया चक्काजाम : विश्रामपुरी और केशकाल जिला सरकारी बैंकों से नहीं मिल रहा पैसा, घंटेभर बाधित रहा मार्ग
X

प्रदर्शन करते हुए किसान 

कोड़ागांव जिले के विश्रामपुरी और केशकाल जिला सरकारी बैंक में राशि के भुगतान और अव्यवस्थाओं से परेशान किसानों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चक्का जाम कर दिया।

कुलजोत सिंह संधु -फरसगांव। छत्तीगसढ़ के कोड़ागांव जिले के विधान सभा क्षेत्र विश्रामपुरी और केशकाल जिला सरकारी बैंक में राशि के भुगतान और अव्यवस्थाओं से परेशान किसानों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चक्का जाम कर दिया। विश्रामपुरी जिला सहकारी बैंक में किसानों को कम राशि वितरण के चलते किसान अचानक सड़क पर उतर आये और केशकाल विश्रामपुरी मार्ग को 1 घंटे तक बाधित कर दिया।

वहीं केशकाल जिला सहकारी बैंक में विड्राल फार्म को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और किसान सड़क पर उतर आए और लगभग 5 मिनट के लिए बस्तर की लाईफ लाईन NH- 30 को बाधित कर दिया।

प्रशासन ने किसानों को दिया आश्वासन
किसानों ने कहा कि, विड्राल फार्म मांगने पर जो किसान ज्यादा हल्ला कर रहा है वो अपना खाता बंद करवा ले जैसे शब्दों का उपयोग बैंक कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। जिससे किसान नाराज हो गये थे। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम ने किसानों को आश्वासन दिया कि, जल्द ही समस्या का निवाकरण किया जाएगा। इसके बाद विश्रामपुरी और केशकाल में किसानों को सड़क से किनारे से हटाया गया।

किसानों ने दी चेतावानी
कोंडागांव जिले के किसानों की बैंक से पैसे निकालने की समस्या पिछले कई वर्षों से ऐसे ही बनी हुई है। धान बेचने के वक्त की बात करें या लोन लेने की,जिला सहकारी बैंक में पैसा निकासी के दौरान सही समय पर किसानों को रकम नहीं मिला है। जिसके कारण किसान सड़क पर उतर कर आते है। अगर जल्द ही शासन और प्रशासन ने निराकरण नहीं किया,तो कभी भी मार्ग बंद हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story