निर्धारित लिमिट के चलते धान खरीदी घटी: किसान नेता ने सीमा बढ़ाने की रखी मांग, बोले- किसानों की समस्या का जल्द हो निराकरण

किसान नेता सुशील शर्मा सहित प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कलेक्ट्रेट
X

किसान नेता सुशील शर्मा सहित प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कलेक्ट्रेट

बलौदा बाजार जिले के किसान नेता ने खरीदी लिमिट को बढ़ाने को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा- निर्धारित लिमिट के कारण कम धान केन्द्रों तक पहुंच रहा।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया जारी है। इसी बीच किसानों को हो रही टोकन सिस्टम की तकनीकी खराबी और कम खरीदी लिमिट के रूप में सामने आई है। वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर किसान नेता सुशील शर्मा सहित प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तत्काल समाधान की मांग रखी।

किसानों ने बताया कि, वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन कूपन के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है, लेकिन टोकन कटने में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। मोबाइल ऐप में तकनीकी खामियों के चलते सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही टोकन कट पाते हैं, वह भी सीमित संख्या में। इससे अधिकांश किसान टोकन प्राप्त ही नहीं कर पा रहे और खरीदी केंद्रों में लंबी कतारें और अव्यवस्था की स्थिति बन रही है।

निर्धारित लिमिट के चलते कम किसान बेच पा रहे धान
किसान नेताओं ने बताया कि, जिले के विभिन्न खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यह पता चला है कि प्रतिदिन की निर्धारित लिमिट अत्यंत कम है। कुछ केंद्रों में 800 क्विंटल की लिमिट के कारण एक दिन में केवल 7- 8 किसान ही अपना धान बेच पा रहे हैं, जबकि सैकड़ों किसान प्रतिदिन खरीदी केंद्रों के बाहर प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे किसानों का धैर्य टूट रहा है और कई स्थानों पर विरोध के हालात भी बनने लगे हैं।


खरीदी लिमिट बढ़ाई जाए- किसान नेता सुशील शर्मा
किसान नेता सुशील शर्मा ने मांग की कि, पिछले वर्ष की तरह प्रत्येक केंद्र की खरीदी लिमिट बढ़ाई जाए, जिससे अधिक किसानों का धान खरीदा जा सके। साथ ही, 5 एकड़ तक के लघु किसानों को धान विक्रय में प्राथमिकता देने का अनुरोध भी किया गया, ताकि छोटे किसानों को राहत मिल सके।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story