ठेकेदार पर भड़के सांसद नाग: नल जल योजना का पानी घर तक नहीं पहुंचने की शिकायत पर लगाई फटकार

ठेकेदार को फटकार लगाते सांसद भोजराज नाग
कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कांकेर सांसद भोजराज नाग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ठेकेदार को फटकार लगाते हुए दिखाई हुए रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित पीएचई प्रभारी ईई वीरेंद्र पांडेय को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर सांसद भोजराज नाग बुधवार को फरसगांव ब्लाक के हिर्री गांव का दौरा करने पहुंचे। जहां ग्रामीणो ने नलजल योजना के तहत हिरी गांव की महिला ने घर में पानी नही मिलने की शिकायत की, फिर क्या था....? सांसद भोजराज नाग तत्काल ठेकेदार पर बिफर गए और जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित पीएचई प्रभारी ईई वीरेंद्र पांडेय को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सांसद भोजराज नाग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ठेकेदार को फटकार लगाते हुए दिखाई हुए रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद पीएचई प्रभारी ईई कार्यवाही के निर्देश दिए। pic.twitter.com/ALtW4tAHR7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
कुछ महीने आरक्षक पर थे जमकर बरसे
भानुप्रतापुपर तहसील मुख्यालय के पास कन्हारगांव वनोपज नाका के पास रविवार 09 फरवरी को रात्रि 8 बजे सांसद भोजराज नाग जाम में फंस गए। जाम को बहाल करने वाले आरक्षक पर सांसद जमकर बरसे। कहा तुम वसूली में मस्त रहते हो। वीआईपी जाम में फंसा रहता है। तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कराऊंगा। आरक्षक पर कार्यवाही के लिए भानुप्रतापपुर थाना पहुँचकर सांसद आवेदन लिखने लगे। खबर मिलते ही आईपीएस प्रशिक्षु संदीप पटेल और एसडीओपी थाना पहुंच गए, वहाँ पर भी सांसद जमकर भरसे।
