जनरल स्टोर में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट बनी हादसे की वजह

जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कुलजोत सिंह संधु - फरसगांव। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेराजपुर में सोमवार रात एक जनरल स्टोर में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते दुकान धू-धू कर जल उठी और अंदर रखा पूरा सामान राख हो गया।
दो महीने पहले लिया था लोन, बढ़ा रहा था कारोबार
जानकारी के मुताबिक, दुकानदार हरिश्चंद्र नेवरा ने करीब दो महीने पहले ग्रामीण बैंक से लोन लेकर अपनी दुकान का विस्तार किया था। लेकिन शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने उनकी मेहनत और सपनों को कुछ ही मिनटों में भस्म कर दिया।
फरसगांव में शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई, हादसे में करीब दो लाख रुपए का सामान जल गया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. @KondagaonDist #Chhattisgarh #Shortcircuit #FireIncident pic.twitter.com/Uuu7ofkh5M
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 11, 2025
दो लाख रुपए का नुकसान
आग लगने से दुकान में रखा किराना और घरेलू सामान जलकर लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है, आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग भी मदद के लिए जुटे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ जल चुका था।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। फिलहाल घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दुकानदार के सपने राख में तब्दील
इस घटना के बाद बड़ेराजपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, ग्रामीण हरिश्चंद्र नेवरा के दुख में शामिल होकर सांत्वना दे रहे हैं। मेहनत से खड़ा किया गया उनका कारोबार कुछ ही पलों में खाक में बदल गया।
