एकलव्य विद्यालय में आदिवासी छात्र ने की आत्महत्या: कलेक्टर ने किया निरीक्षण, बोले- जांच रिपोर्ट आने के पश्चात होगी कार्यवाही

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, बोले- जांच रिपोर्ट आने के पश्चात होगी कार्यवाही
X

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते कलेक्टर

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चिचाड़ी परिसर में आदिवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। आज कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय परिसर का निरीक्षण किया।

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चिचाड़ी परिसर में 21 सितंबर को आदिवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार को कोंडागांव कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने एकलव्य आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियो के साथ चर्चा की।

छात्रावास में व्याप्त गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। 500 सीट क्षमता वाले छात्रावास में 720 छात्र-छात्राएं रह रहे हैं। छात्रों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। टॉयलेट और बाथरूम बंद हैं। स्नान के लिए छात्रों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। बेड की कमी के कारण कई छात्र फर्श पर सोने को मजबूर हैं। पढ़ाई के लिए पर्याप्त स्थान और लाइब्रेरी की सुविधा भी नहीं है। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले गोलावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भी 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या की थी। उस घटना के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात होगी कार्यवाही- कलेक्टर
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने कहा कि, जाँच टीम का प्रभारी SDM फरसगांव को बनाया गया है। जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story