माँ के बाद अब बेटे की मिली लाश: हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका गया था मासूम, आरोपियों की संख्या पहुंची आठ

माँ के बाद अब बेटे की मिली लाश
X

तालाब से बरामद हुआ मासूम का शव

फरसगांव माँ–बेटा हत्याकांड में बड़ा खुलासा। उड़ीसा के तालाब से 2 वर्षीय बच्चे का शव बरामद, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेका गया था। अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार।

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में मां-बेटे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब दो साल के मासूम बच्चे का शव उड़ीसा राज्य के एक तालाब से बरामद किया गया है। इस मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसके साथ ही अपराध की क्रूरता ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

तालाब से निकाला गया मासूम का शव
पुलिस को सूचना मिलने के बाद उड़ीसा के सिंगसारी चौकी क्षेत्र अंतर्गत अलमागुड़ा के नारनी तालाब में जेसीबी की मदद से तालाब की मेड़ तोड़कर पानी खाली कराया गया। पानी कम होने के बाद तालाब से 2 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ।


बच्चे के गले में पत्थर बांधकर तालाब में फेंका गया था
पुलिस जांच में सामने आया कि, मासूम के हाथ-पैर बांधे गए थे। गले में पत्थर बांधकर उसे तालाब में फेंका गया था। हत्या बेहद निर्ममता और साजिश के तहत की गई, माँ का शव पहले ही मिल चुका था। इससे पहले मृतक की माँ भगवती सेठिया का शव उड़ीसा की इंद्रावती नदी से बरामद किया गया था। दोनों हत्याओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।


एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी जेल में
इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक और सहआरोपी पुरुषोत्तम सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। माँ और मासूम बेटे की इस निर्मम हत्या से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story