छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: धान बेचने के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ी, पोर्टल में खामियों के चलते 35% किसान रह गए थे वंचित

किसान एग्रीस्टैक पोर्टल पंजीयन की तारीख बढ़ी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धान उपार्जन के लिए आवश्यक एग्रीस्टैक पोर्टल पंजीयन की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि एवं राजस्व विभाग ने पंजीयन कार्य को तेज कर दिया है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में सौ प्रतिशत किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
अब तक जिले के कुल 1 लाख 67 हजार पंजीकृत किसानों में से 1 लाख 12 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। यानी लगभग 68 प्रतिशत कृषक इस प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं। वहीं, शहरी एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में पोर्टल तकनीकी दिक्कतों के चलते पंजीयन रुका हुआ है। कलेक्टर ने शासन स्तर पर सचिव अधिकारियों से चर्चा कर आश्वासन दिलाया है कि शहरी क्षेत्रों का पंजीयन शीघ्र ही शुरू होगा।
15 सितंबर पूरी हो जाएगी पंजीयन की प्रक्रिया - एडीएम
एडीएम आर.के. टंडन ने उम्मीद जताई है कि, 15 सितंबर तक जिले के 100 प्रतिशत किसानों का पंजीयन पूरा कर लिया जाएगा।सरकार ने स्पष्ट किया है कि एग्रीस्टैक पंजीयन के बिना कोई भी किसान धान विक्रय का पात्र नहीं होगा। पंजीयन सहकारी समितियों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों में निःशुल्क कराया जा सकता है।
35 प्रतिशत किसानों का पंजीयन अधूरा
हालांकि, प्रक्रिया शुरू होते ही तकनीकी समस्याएं सामने आईं। सबसे बड़ी दिक्कत संयुक्त खाते वाले किसानों को हो रही है, क्योंकि पंजीयन परिवार के केवल एक सदस्य के नाम से ही संभव है। इसके अलावा पोर्टल के सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से जिले के लगभग 35 प्रतिशत किसानों का पंजीयन अधूरा है। पलारी, कसडोल, सिमगा, लवन, भाटापारा और टुंडा जैसे शहरी क्षेत्रों में पंजीयन फिलहाल रुका हुआ है, जिसे जल्द शुरू किए जाने की संभावना जताई गई है।
