आबकारी की रेड: ज्यादा कीमत पर शराब बेचता पकड़ा गया सेल्समैन, किया गया बर्खास्त

शराब की ओवर रेटिंग सेल्समैन सेवा से बर्खास्त
रायपुर। शराब की ओवर रेटिंग तथा अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ आ बकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो कोचियों के कब्जे से 15.48 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने एक सेल्समैन को तय कीमत से ज्यादा दाम पर शराब बेचने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
आबकारी विभाग की टीम ने तिल्दा खरोरा के टंडवा शराब दुकान में तय कीमत से ज्यादा दाम पर शराब बेचने के आरोप में करण रात्रे को मौके पर ही बर्खास्त कर दिया। आबकारी विभाग की टीम को करण द्वारा ओवर रेटिंग कर शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद आबकारी विभाग के टीम में शामिल एक आबकारी अधिकारी ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंचा। करण ने आबकारी अधिकारी से शराब की तय कीमत से ज्यादा पैसों की मांग की
दो शराब कोचियों के घर छापा
तिल्दा तथा खरोरा थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री करने की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने तिल्दा में नंदकुमार धृतलहरे की घर में दबिश देकर 42 पौवा देशी शोले शराब जब्त की। इसी तरह खरोरा, बुड़ेनी में प्रकाश पारधी के घर में दबिश देकर 44 पौवा देशी शराब जब्त की है। दोनों आरोपियों को आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
