पीएम आवास की सूची में त्रुटियां: जनपद कार्यालय पहुंचे हितग्राही, अब जारी होगी दूसरी सूची

जनपद कार्यालय पहुंचे हितग्राही
सूरज सोनी- खरोरा। रायपुर के पास स्थित तिल्दा के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची 10 दिसंबर को जारी किया गया। जिसमें त्रुटियां पाई गई है। इसके बाद हितग्राहियों ने जनपद कार्यालय जाकर अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे को त्रुटियां के बारे में जानकारी दी गई। वहीं अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने कहा -पात्र हितग्राहियों के नाम नहीं छूटना चाहिए।इस योजना का ऑनलाइन सर्वे किया गया था, जिसमें हितग्राहियों द्वारा भी सेल्फ फॉर्म भरा गया था,लेकिन जनपद पंचायत तिल्दा के सभी पंचायतों में सर्वे के अनुसार बहुत से हितग्राहियों का नाम छूटा है।
सूची के अनुसार, एक ही घर के चार परिवार हैं तो चारों का नाम सूची में दर्ज है। इसके साथ-साथ सास और बहु जिसका एक ही बेटा है और घर पक्का है फिर दोनों का नाम आया है तो घर किसका है बड़ा सवाल आ रहा है ,और जो योग्य हितग्राही है उसका नाम सूची में नहीं है। इसी विषय को लेकर कल जनपद पंचायत तिल्दा में सैकड़ों की संख्या में हितग्राही अलग-अलग गांवों से पहुंचे हुए थे।

एक और सूची होगी जारी
इस बीच जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, उपाध्यक्ष दुलारी सुरेन्द्र वर्मा, सभापति कुंजलाल वर्मा सहित सरपंच संघ के पदाधिकारी थे जिसमें हितग्राहियों के सूची में नाम नहीं होने के विषय को लेकर जनपद सीईओ रवि कुमार एवं जिला सीईओ सहित आवास शाखा से जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा बातचीत किया गया है। सीईओ ने जानकारी दी कि, एक और सूची जारी किया जाना है।
पात्र हितग्राहियों के नाम नहीं छूटना चाहिए
जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे और उपाध्यक्ष दुलारी सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि, एक साथ सभी हितग्राहियों की सूची जारी करें फिर दावा आपत्ति मंगाए। पात्र हितग्राहियों के नाम नहीं छूटना चाहिए। इस पर भी विशेष ध्यान दे। इस पर विभाग द्वारा विषय को संज्ञान में लेते हुए जारी सूची को आज निरस्त किया गया।
