जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: एक महिला नक्सली समेत तीन ढेर, रुक- रुककर फायरिंग जारी

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
X

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

सुकमा जिले के गोलापल्ली क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों ओर से रुक- रुक कर फायरिंग जारी है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जवानों को तीन नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें किस्टाराम एरिया के तीन एसीएम की मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए माओवादी में एक महिला माओवादी भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार,PS किस्टाराम की सीमा के अंदर सिंगनमरागु इलाके में मुठभेड़ जारी है। यहां के गोलापल्ली क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद DRG टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान DRG की टीम और माओवादियों के बीच रुक- रुक कर फायरिंग जारी है। वहीं 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मारे गए माओवादी कैडर

1. माडवी जोगा उर्फ ​​मुन्ना उर्फ ​​जगत – ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी

2. सोढ़ी बंदी – ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी

3. नुप्पो बाजनी – ACM (महिला), किस्टाराम एरिया कमेटी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story