कर्मचारियों की हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप: किसान हो रहे परेशान, दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

कर्मचारियों की हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप: किसान हो रहे परेशान, दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी
X

प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी- अधिकारी 

बेमेतरा जिले में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में काम बंद कलम बंद तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में काम बंद कलम बंद तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है। इसी प्रकार जिला संयोजक अश्वनी बनर्जी के निर्देशन में ब्लॉक संयोजक बेरला सुरेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में बेरला के गौठान मे भी हड़ताल संचालित है। विकास खंड बेरला के अंतर्गत ग्राम पंचायत के कार्यालय बंद होने से ग्रामीण परेशान है।

पटवारी कार्यालय के बंद होने से किसान परेशान है, तहसील कार्यालय के बंद होने से सभी जनता परेशान है। स्कूल बंद होने से बच्चे और पालक परेशान है, सरकार की बड़ी-बड़ी योजनाएं प्रभावित हो रही है इसके बाद भी शासन के कान में जु तक नहीं रेंग रही है, ऐसी हाथधर्मिता शासन द्वारा दिखाई जा रही है यदि ऐसा ही रहा तो आने वाला समय में इस सरकार का जाना तय है। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षिका केवरा सेन, पूसऊ राम सिन्हा अध्यक्ष पेंशनर समाज, रमेश कुमार वर्मा, प्रधान पाठक कमलेश कुमार चेलक अध्यक्ष पटवारी संघ, केहर सिंह अध्यक्ष सचिव डॉ दीपक कुमार साहू अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ बेरला ने आक्रोश व्यक्त किया।


ये लोग रहे मौजूद
धरना स्थल में प्रमुख रूप से राजेश यादव अध्यक्ष शिक्षक संघ कृष्ण कुमार वर्मा अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन राम देवांगन, चेतन साहू, जनक साहू, निशा शर्मा, बहस राम साहू, संतोष वर्मा, कुंभकरण साहू, शत्रुघ्न लाल ठाकुर, पशु चिकित्सा विभाग से जी एल रामटेके, लोनिवि विभाग से चंद्रिका साहू, नागेंद्र साहू, प्रहलाद पाटिल बलराम साहू, नागेंद्र कुमार देवांगन, प्रवीण कुमार मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार साहू, युवराज साहू, अविनाश रात्रे, शैलेश साहू, जगन्नाथ नटिया, डामन पैकरा, वर्षा वर्मा, ओम कुमार साहू, मुकेश कुमार साहू, शंकर लाल साहू, मनोज कुमार वर्मा, प्रमेश कुमार साहू, गोविंद दास वैष्णव, हिमाचल साहू, सुनील कुमार साहू, गजानंद वर्मा, कृष्ण कुमार शिवारे, भागीरथी उर्वशा युगल किशोर, नीलकंठ साहू चंदेश्वर और प्रहलाद टिकरिहा सहायक प्राध्यापक डाइट बेमेतरा प्राचार्य संतराम जाँगड़े सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story