मुख्यमंत्री से मिला कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन: कार्यालय में मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
X

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल

शुक्रवार को सीएम साय से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जनसंपर्क अधिकारी संघ के लोग भी शामिल थे। सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हुई अभद्रता, झूमा-झटकी, गाली-गलौज और कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, यह घटना केवल एक शासकीय अधिकारी पर हमला नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की संस्थागत गरिमा और अनुशासन पर सीधा प्रहार है

शासकीय सेवकों की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बने : वर्मा
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि, यह अत्यंत चिंताजनक है कि, भयादोहन और ब्लैकमेलिंग की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, भय, भ्रम और दबाव का वातावरण बनाना समाज और शासन- दोनों के प्रति विश्वासघात है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग की कि, राज्य में शासकीय सेवकों की सुरक्षा के लिए एक सशक्त कानून बनाया जाए।

दफ्तर में घुसकर मारपीट से अधिकारी-कर्मचारी भयभीत : तंबोली
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि, शासकीय कार्यालय में घुसकर हिंसक व्यवहार, झूमा-झटकी, गाली-गलौज और घर जाकर मारने की धमकी देना किसी भी सुसंस्कृत समाज में अस्वीकार्य है। ऐसी घटनाएँ पूरे विभाग में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करती हैं, जिससे अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित होता है और शासन-प्रशासन की कार्यकुशलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है।

सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया- निश्चिन्त रहें, कार्रवाई अवश्य होगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जे. एल. दरियो, श्री उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री पवन गुप्ता, उपसंचालक श्री घनश्याम केशरवानी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story