दंतैल हाथी की रहस्यमय मौत: रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में मिला शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

elephant  dead body
X

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी का मिला शव

बलरामपुर जिले में संदिग्ध अवस्था में दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में के दंतैल हाथी की मौत हो गई। मौत के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। हाथी शनिवार की रातगम्हरिया सर्कल में मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद सूचना मिलने पर डीएफओ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत हाथी का पीएम कराया जाएगा। जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में बीते कई दिनों से हाथियों ने अपना डेरा जमाया है।

वहीं बीते दिनों कोरबा जिले में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया था। हाथियों के झुंड ने 100 से अधिक किसानों के कई एकड़ खेत के फसलों को बर्बाद कर दिया था। यह पूरी घटना कटघोरा वन मंडल की केदई वन परिक्षेत्र की थी। जानकारी के मुताबिक, 26 हाथियों के झुंड जंगल से गांव के करीब पहुंचा है। खेत मे फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद सड़क पार करते हुए नजर आए हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

52 हाथी का दल मौजूद उसमें 26 अलग विचरण कर रहा
बताया जा रहा है कि, कटघोरा वन मंडल में 52 हाथी का दल मौजूद है। जिसमें केदई वन क्षेत्र में 26 हाथी का दल अलग विचरण कर रहा है। केंदई रेंज के लाद, कोरबी, लालपुर, घुचापुर समेत अन्य गांवों की किसानों के सैकड़ो एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story