पानी में डूबकर हाथी शावक की मौत: तालाब में अठखेलियां करते कीचड़ में फंसा

हाथी शावक की मौत
रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज के औरानारा परिसर में झुंड के साथ तालाब में अटेखलियां करते 7 माह का मादा हाथी शावक अचानक कीचड़ में फंस गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। खास बात है कि, ऐसे हादसों को रोकने का कोई उपाय ही नहीं है। पिछले 10 माह में जिले में ही इस तरह की घटनाओं में 6 हाथी शावकों ने अपनी जान गंवाई है।औरानारा क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा है। मंगलवार की शाम करीब 20 हाथियों का दल औरानारा बीट के कक्ष क्रमांक 517 स्थित सरईमुड़ा तालाब नहाने के लिए पहुंचा था। इसी बीच एक मादा हाथी अटखेलियां करती हुए पानी के भीतर कीचड़ में फंस गई और बाहर ही नहीं निकल पाई।
हाथी शावक को डूबते देख झुंड के बाकी हाथियों ने उसे खींचने की कोशिश की और तालाब के बाहर किनारे तक लेकर आए। उसे जोर-जोर से हिला-डुला कर भी देखा, लेकिन मादा हाथी की सांसें थम चुकीं थीं। इसके बाद हाथियों का झुंड वहीं पर चिंघाड़ मारते हुए विलाप करने लगा और कुछ घंटे बाद शावक को वहीं छोड़कर जंगल के भीतर चला गया। धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रात में हाथियों का दल शोक प्रकट करने के लिए फिर उसी जगह पहुंचा। इसके बाद दल द्वारा रातभर उसकी निगरानी की गई। सुबह ग्रामीणों ने जब हाथियों की चिंघाड़ सुनी तो मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम
डीएफओ श्री उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तर से तीन वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी, जोकि बुधवार को मौके पर पहुंची। उनकी निगरानी में हाथी के शव को उठा कर बीट क्वाटर लेकर आया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा उसका पीएम कर सैंपल लिया गया और फिर उसका शावक का अंतिम संस्कार कराया गया।
इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
केस- 1
इसी साल के 1 जनवरी को रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत घरघोड़ा रेंज के पानीखेता स्टाप डैम के दलदल में हाथी के बच्चे का दो से तीन दिन पुराना शव मिला था। इस बात की जानकारी विभाग को भी नहीं थी, जंगल गए ग्रामीणों को तेज बदबू से इसकी जानकारी हुई, फिर इसके बाद मामले का खुलासा हुआ था।
केस- 2
22 जनवरी को रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानी खेत गांव में स्टाप डेम में एक हाथी शावक का शव मिला। बताया जा रहा है कि हाथी डेम में दलदल में फंस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर वन अमले द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।
केस- 3
18 मार्च को धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले कीदा बीट के जामपाली तालाब में हाथी शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने बताया था कि हाथी शावक रात में अपने दल के साथ पानी पीने राजस्व विभाग की जमीन में बने तालाब में आया था और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी।
