विद्युत विभाग का सब इंजीनियर गिरफ्तार: एसीबी ने 50 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

विद्युत विभाग का सब इंजीनियर गिरफ्तार:  एसीबी ने 50 हजार के  रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
X

 विद्युत विभाग का सब इंजीनियर गिरफ्तार:

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता द्वारा खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में सब इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया।

कोरबा। विद्युत वितरण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी जहां एसीबी की टीम ने दीपका स्थित विद्युत वितरण विभाग के सहायक अभियंता को रंगे हाथों 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी बिलासपुर डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि, ग्राम हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी श्यामता टंडन ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम दर्री में उसके मित्र के पिता ने उसे सीएसपीडीसीएल में अधिकारियों से मिलकर बात करने को कहा था। जिस पर ट्रांसफार्मर लगाने का आवेदन देने के बाद सीएसपीडीसीएल दीपका के सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर चालान पटाने के अलावा नाश्ता पानी के नाम पर 80 हजार रुपए की मांग की गई तथा 30 हजार रुपए ले लिया गया है। वह रिश्वत के रूप में दिए जाने वाली शेष राशि 50 हजार रुपए को नहीं देना चाहता था बल्कि सहायक अभियंता दिवाकर को पकड़वाना चाहता है।

सत्यापन के बाद ट्रैप की योजना बनी
शिकायत का सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया जिसके बाद एसीबी की टीम ने सहायक अभियंता को ट्रैप करने की योजना बनाई। प्रार्थी श्यामता टंडन द्वारा व्यवस्था की गई राशि 50 हजार रुपए को आरोपी को देने के लिए आरोपी के दीपका स्थित कार्यालय में भेजा गया। रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए को इंजीनियर भारद्वाज द्वारा लेते ही एसीबी टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 50 हजार रुपए जब्त कर एसीबी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story