मोहला पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल: वनांचल क्षेत्र के लोगों से किया संवाद, बिजली बिल, खाद समस्या को लेकर भाजपा को घेरा

ग्रामीणों से संवाद करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ गांवों के लोगों से सीधा संवाद किया। साथ ही बघेल ने बढ़ते बिजली बिल और खाद की अनुपलब्धता के कारण हो रही कालाबाजारी पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सरकार सिर्फ शराब दुकान चला रही है। सरकार की लापरवाही से किसान और आम नागरिक दोनों ही परेशान हैं। डबल इंजन की सरकार की सभी योजना धरातल में ठप्प पड़ा है पंचायत में कोई काम नहीं हो रहा है। सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए नक्सल खात्मे की रणनीति हमने बनाई थी। जिसमें रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य, वन अधिकार पट्टा, वन उपज की खरीदी, सहित तमाम योजना लागू की गई।
मोहला। पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोहला जिले के दौरे के दौरान गाँव- गाँव पहुंचकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को भी जमकर घेरा। @bhupeshbaghel @INCIndia #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/kdRkXxYaRX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 29, 2025
हमारी नक्सल रणनीति से आया बदलाव - भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा- हमारी नक्सल खात्मे की रणनीति के कारण नक्सली भर्ती होना बंद हो गया परिणाम स्वरुप नक्सली कम हो गए। पूर्व में जो रमन सरकार नहीं कर पाई वो हमारी सरकार ने कर दिखाया है। वर्तमान की सरकार मे अब गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है नक्सली अब जंगल से शहर की ओर आ रहे है ये चिंतनीय विषय है।
मोहला। पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोहला जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ गांवों के लोगों से सीधा संवाद किया। @bhupeshbaghel #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/HpAcXDoVYx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 29, 2025
विधायक मंडावी ने बघेल के नेतृत्व को सराहा
विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मोहला-मानपुर के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व को सराहा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासन के पिछले पांच साल वनांचल क्षेत्र के लिए अमृत काल रहा हैं। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के रूप में नया जिला बना। जिले में तीन तहसील, धान खरीदी केंद्र, आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल, पुल पुलिया, अंतिम छोर तक सड़क निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है। आजादी के बाद अब तक अंधेरे गांवों में विद्युत विस्तार किया। प्रशासन को करीब लाया जिसे सबको राहत मिली।
