निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर प्रशासन की सख्ती: प्रशिक्षण में नदारत रहे 11 बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी

प्रशिक्षण में नदारत रहे बीएलओ को कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस
X

प्रशिक्षण में नदारत रहे बीएलओ को कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस 

सुकमा में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 11 बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी किया है।

लीलाधर राठी- सुकमा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला प्रशासन सुकमा पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को सुकमा और कोंटा में आयोजित बीएलओ (मतदान क्षेत्र स्तर अधिकारी) प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 11 कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

तहसीलदार और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए कुल 11 बीएलओ जिसमें सुकमा विकासखंड के पावारास बीएलओ गणेश यादव, रामाराम बीएलओ मंगतूराम मौर्य और कुम्हाररास बीएलओ मनीष बांधे, कोंटा विकासखंड के लालूराम निषाद, रमेश सिंह कंवर, समरथ सिंह बघेल, नरेन्द्र कुमार यादव, विनोद कुमार वर्मा, टी. कोटेश्वर राव, संजीत लकड़ा और अति. बीएलओ विजय कुमार बैगा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को दो दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- कलेक्टर
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 11 बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है यदि संबंधित अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story