निर्वाचन आयोग का दावा: 99 फीसदी वोटरों को बांटे एसआईआर फार्म, लोग कह रहे मिला ही नहीं

File Photo
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दावा है कि प्रदेशभर में पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है। निर्वाचन के दावे के बीच बहुत से मतदाताओं के पास गणना पत्रक अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। बीएलओ द्वारा जिन स्थानों पर वितरण किया गया है, उसे लेने दोबारा नहीं पहुंच रहे हैं। रायपुर के साथ ऐसे हालात प्रदेशभर के हैं। वितरण करने बीएलओ को बूथ वाइस जिम्मा दिया गया है। 4 नवंबर से वितरण शुरू हुआ, लेकिन एक पखवाड़ा बीतने के बाद लोगों तक गणना पत्रक नहीं पहुंचा है।
प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर 63 हजार 439 बीएलओ एसआईआर की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हुए हैं। सभी विधानसभा में बूथवार गणना पत्रक का वितरण कर फार्म वापस लेने की जिम्मेदारी बीएलओ की है। रायपुर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में अबतक करीब 85 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 18,92,523 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 16,08,644 को अबतक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
31 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन
गणना पत्रक के वितरण के बाद इन प्रपत्रों के संग्रहण और डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। अब तक लगभग 65 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है, जो प्रदेश के 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं का लगभग 31 प्रतिशत है। तय फार्मेट में चुनाव आयोग मतदाताओं का वेरिफिकेशन करा रहा है। इसमें 2003 में हुई एसआईआर के आधार पर वर्तमान मतदाता के माता-पिता, परिजनों, रिश्तेदारों की मतदाता सूची संख्या के आधार पर वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
मांगी जा रही यह जानकारी
एसआईआर वर्ष 2003 के मतदाता सूची को आधार मानकर की जा रही है। मतदाताओं से इसकी जानकारी मांगी जा रही है। मतदाता के लिए दुष्कर काम है। बीएलओ व चुनाव कार्यालय आदि में संपर्क करने पर यह अवगत करा रहे हैं कि जिनके द्वारा फार्म नहीं भरा जाएगा उसका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। 2003 में जन्मे व वर्तमान में मतदाता को अपने दिवंगत माता-पिता एवं मतदान, मतदाता सूची की जानकारी मांगी जा रही है।
धरसींवा और अभनपुर में सबसे अधिक
बताया गया है कि, जिले में सबसे अधिक धरसींवा व अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से गणना प्रपत्र वितरण की गई है। शहर के चारों विधानसभा में वितरण की स्थिति आपेक्षाकृत पीछे हैं माना जा रहा है कि, सभी बीएलओ एक दो दिनों में विरतण पूरा कर लेंगे। रायपुर ग्रामीण और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में वितरण का काम धीमा है। बीएलओ से कहा गया है कि वितरण कार्य जल्द करें।
आपके घर नहीं पहुंचे तो कर सकते हैं संपर्क
यदि आपके घर अबतक बीएलओ अब तक नहीं पहुंचे तो आप सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट में बीएलओ डिटेल्स और नंबर देख सकते हैं। उनसे संपर्क कर पूरी जानकारी ली जा सकती है। शासन के निर्देश के अनुसार बीएलओ को घर-घर जाकर एसआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़ी संख्या में लोगों तक नहीं पहुंचे
शहर के लोग अब तक असमंजस में फंसे हुए हैं, क्योकि शहर में वर्तमान में बहुत से लोगों के घर अबतक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। इसलिए अधिकारियों ने बीएलओ को शहरी क्षेत्रों में काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बीएलओ का कहना है कि सूची में जो पता दिया गया है वहां कई मतदाता नहीं रहते, उनका पता बदल गया है। उनसे संपर्क नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में कमी बताई जा रही है।
