ED के लिए 125 लोक अभियोजक नियुक्त: इनमें से दो धीरज वानखेड़े- विवेक चोपड़ा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से शामिल

विवेक चोपड़ा और धीरज वानखेड़े
X

एडवोकेट विवेक चोपड़ा और एडवोकेट धीरज वानखेड़े 

ईडी के लिए केंद्र सरकार ने 125 विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है। इनमें से छत्तीसगढ़ के लिए दो नाम शामिल हैं।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए विशेष लोक अभियोजकों के नए पैनल को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 125 एसपीपी के नामों को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी किया है।

यह नियुक्तियां पीएमएलए, 2002 के तहत देशभर की विशेष अदालतों के लिए की जा रही हैं। आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा को भी पैनल में शामिल किया गया है। निर्देशानुसार ईडी ने इस सूची को पहले मंत्रालय को भेजा था, जिसे अब सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के बाद अंतिम रूप दिया गया है। दोनों अधिवक्ता अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पीएमएलए मामलों में पैरवी करेंगे। आदेश 17 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन से जारी किया गया।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story