कार से 6.60 करोड़ रुपये बरामद: रायपुर से गुजरात जा रही दो कारों में मिली रकम, हिरासत में लिए गए चार लोग

बड़ी मात्रा नकद के साथ चार लोग पकड़े गए
आनंद नारायण ओझा- भिलाई। दुर्ग जिले में पुलिस के हाथ बड़ी रकम लगी है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में दो स्कॉर्पियो वाहन से पुलिस को 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद मिले हैं। पुलिस के मुताबिक रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। महाराष्ट्र पासिंग दोनो गाड़ियों में चार लोग कैश लेकर जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुम्हारी पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा नकद रकम बरामद हुई है। वाहनों में सवार चार लोग पकड़े गए हैं, सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि, बरामद नकदी हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है।

हवाला का हो सकता है पैसा
जांच टीम अब रकम की वैधता और स्रोत की जानकारी जुटा रही है, फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल उक्त रुपये किसके हैं, इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है।
