दुर्ग के चंदखुरी में सड़क हादसा: महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
X

नेशनल हाईवे जाम करते आक्रोशित ग्रामीण

धान से भरे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे किया जाम, मुआवजा की मांग को लेकर जमकर किया प्रदर्शन।

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। जिले के चंदखुरी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला स्थानीय राइस मिल में कार्यरत थी और कचरा फेंकने के लिए मिल से बाहर निकल रही थी, तभी धान से भरे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने महिला का शव सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस बल की तैनाती
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।


मुआवजा की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि राइस मिल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के उचित इंतजाम नहीं हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने महिला के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता व स्थायी मुआवजा देने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story