लव मैरिज के लफड़े में मर्डर: शादी के 24 घंटे बाद लड़की के भाई की हत्या, हिरासत में 6 आरोपी

शादी के 24 घंटे बाद लड़की के भाई की हत्या, हिरासत में 6 आरोपी
X

दुर्ग में लव मैरिज के लफड़े में मर्डर

दुर्ग के डिपरापारा में लव मैरिज के बाद दो पक्षों में भड़का विवाद, लड़की के भाई नीरज ठाकुर की लाठी और चाकू से हत्या - पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लिया है।

आनंद नारायण ओझा - दुर्ग। शहर के डिपरापारा वार्ड 39 में प्रेम विवाह को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, शादी के सिर्फ 24 घंटे बाद युवती के भाई की निर्मम हत्या कर दी गई, घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मंदिर में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, पूजा साहू और तिलक (टिल्लू) साहू ने परिवार की सहमति के बिना मंदिर में विवाह किया था, शादी की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। विवाह के बाद जश्न के दौरान तिलक साहू के दोस्तों और पूजा के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते हिंसा में बदल गई।


गर्भवती पत्नी के सामने हुई हत्या
विवाद के दौरान नीरज ठाकुर, जो युवती का मौसेरा भाई था, उसपर लाठी और चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि वारदात के समय मृतक की गर्भवती पत्नी वहीं मौजूद थी, जिसने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी।

छह आरोपी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने तिलक साहू के छह दोस्तों – लब्बू, दादू, राजा यादव, सनी समेत अन्य को हिरासत में लिया है, पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के घर से भागने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, साथ ही परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो यह हत्या टाली जा सकती थी, अब उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कोतवाली थाने में विरोध दर्ज कराया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story