नशेड़ी शिक्षक पर गिरी गाज: प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी निलंबित, नशे की हालत में पहुंचे थे स्कूल

बीते दिनों वायरल हुआ था प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी का वीडियो
X

बीते दिनों वायरल हुआ था प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी का वीडियो

बिलासपुर के नेवारी सरकारी स्कूल पदस्थ प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों उनका नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए वीडियो सामने आया था।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीते दिनों एक नशेड़ी शिक्षक स्कूल के बाहर लड़खड़ाते हालत में मिले थे। जिसके बाद अब शिक्षक पर एक्शन लिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने प्रभारी प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि,स्कूल के बच्चे शराबी शिक्षक को उठाते वीडियो सोशल में वायरल हुआ था।

जानिए क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत नेवारी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी का शराब के नशे में धूत होकर स्कूल आने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि, प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल परिसर में जमीन पर गिर पड़े। मासूम बच्चे उन्हें उठाने की कोशिश करते रहे थे।



नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में किया था हंगामा
वहीं बीते दिनों रायगढ़ जिले में लैलूंगा विकासखंड के सेजेस लारीपाना शासकीय विद्यालय में हंगामा मच गया था। जब शिक्षक महेश राम सिदार नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए थे। नशे में धुत शिक्षक ने विद्यालय परिसर में जमकर गाली-गलौज और हंगामा किया था। जिससे बच्चों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया था। पूरा घटनाक्रम विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story