नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान: देवेंद्रधर दीवान बोले - समाज में व्याप्त बुराइयों में सबसे विनाशकारी है नशा

गायत्री परिवार नवागढ़ ने नशा मुक्ति नशा अभियान चलाया
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम बदनारा में नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन गायत्री परिवार नवागढ़ के द्वारा शांतिकुंज्ज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों से आए हुए अतिथियों का परिचय स्वागत बदनारा के गायत्री मंदिर में संपन्न हुआ। नशा मुक्त जनजागरुकता रैली गायत्री मंदिर से बाजार चौक होते बीचपारा, महामाया चौक, साहूपारा, और अन्य मोहल्ले में भी गाजे-बाजे के साथ नशा मुक्त भारत के लिए स्लोगन, प्रेरक गीत, के माध्यम से जागरूकता फैलाया गया।

समाज में व्याप्त बुराइयों में सबसे विनाशकारी है नशा
वहीं बीच चौराहे पर नागरिक और अतिथियों के द्वारा उद्बोधन में धर्म सभा अध्यक्ष नवागढ़ देवेंद्रधर दीवान ने संबोधित करते हुए कहा कि, समाज में व्याप्त बुराइयों में सबसे विनाशकारी नशा ही है। जागरूकता के माध्यम से ही इसे दूर किया जा सकता है।
नशों के नियंत्रण से अपराधों को रोका जा सकता है
सेवानिवृत्ति व्याख्याता जे जी गोस्वामी ने सभी अपराधों की जड़ नशा को बताया। इसके नियंत्रण से अपराधों को नियंत्रित किया जा सकता है। सीएससी बदनारा अशोक भारती ने विद्यार्थियों को नशे से बचने की सलाह दी। साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं के बारे में बताया गया और सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया ।
ये लोग रहे मौजूद
इस जागरूकता रैली में गायत्री परिवार जिला अध्यक्ष मिलाप राम साहू शिक्षक मेड़की, ग्राम बदनारा सरपंच भुखनी जांगड़े, भवमोचन वर्मा, कमोद ठाकुर, शिक्षक कुमार वर्मा अतरगंवा, शांत पटेल लालपुर, राजू साहू, ढालसिंह साहू, मनोज वर्मा, विष्णु साहू, सुरेन्द्र साहू, हेम कुमार, गेंदूराम, अंगद निषाद, बिसहत मोहिनी साहू, लक्ष्मीनारायण, भारती साहू, रोहित साहू, चौतराम साहू, चिंताराम साहू, मीना बाई, शांतिसाहू, रेवती साहू, रंजीता साहू, अशोक साहू मोनिका साहू उपस्थित रहे।
