छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने खोला मोर्चा: बस,ऑटो समेत मालवाहकों की रफ्तार थमी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन शनिवार से बेमियादी हड़ताल पर
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन शनिवार से बेमियादी हड़ताल पर हैं। ड्राइवरों ने स्टेयरिंग छोडो चक्काजाम करने की घोषणा की है। जिसके कारण प्रदेशभर में बस और मालवाहक वाहन रोके जा रहे हैं। ड्राइवर महासंगठन ने ड्राइवर आयोग, वेलफेयर बोर्ड गठन समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ड्राइवर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में गाड़ियां रोक प्रदर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का सीधा असर प्रदेश की परिवहन सेवाओं पर दिखाई देने लगा है। हड़ताल के पहले ही दिन बस, टैक्सी, ऑटो, मालवाहक वाहनों सहित विभिन्न परिवहन साधनों की रफ्तार थमने लगी है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। पहले ही दिन बस, टैक्सी, ऑटो, मालवाहक वाहनों सहित कई परिवहन साधनों की रफ्तार थमने लगी है। @BalodaBazarDist #ChhattisgarhNews #haribhoomi #news pic.twitter.com/zuAJk4tbcd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 25, 2025
मांग पूरी नहीं होने से संगठन में नाराजगी
बलौदा बाजार जिले के सकरी बायपास में दर्जनों की संख्या में ड्राइवर महासंघ के सदस्य आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों को रोककर हड़ताल में सहयोग देने की मांग कर रहे हैं। ड्राइवर महासंगठन का कहना है कि, उनकी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सकती है बाधित
संगठन ने 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल की वजह से मालवाहक वाहनों का संचालन प्रभावित होने से बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होने की आशंका है। वहीं आसपास सीमेंट सयंत्रों में की जाने वाली के समान की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। व्यापारी वर्ग भी इस हड़ताल के लंबे खिंचने पर चिंता जता रहा है।
