डॉ. रमन और सीएम साय पहुंचे ग्वालियर: डॉ. हिमांशु द्विवेदी के आवास पहुंचकर दिवंगत पिता पं. कीर्ति नारायण जी को दी श्रद्धांजलि

डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता को श्रद्धांजलि दी
X

डॉ. रमन, सीएम साय और नेताओं ने डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता को श्रद्धांजलि दी 

ग्वालियर में डॉ. हिमांशु द्विवेदी के आवास पर सीएम साय, डॉ.रमन सिंह सहित अन्य नेताओं ने दिवंगत पिता पं. कीर्ति नारायण जी को दी श्रद्धांजलि।

रायपुर। हरिभूमि समाचार पत्र और INH 24x7 मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के ग्वालियर स्थित आवास पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। उनके साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद सरोज पांडे भी थीं।


सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्वालियर के सिंधी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता स्वर्गीय पं. कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि, उनका निधन 25 नवंबर 2025 को हुआ।


अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी व्यक्त की संवेदनाएं
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सरोज पांडे भी उपस्थित रहीं और उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


रायपुर सांसद बृजमोहन अगवाल भी पहुंचे
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और ग्वालियर सांसद भारत सिंह ने भी डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. पं. कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story