डीपीएस दुर्ग में वार्षिक उत्सव आज: डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे चीफ गेस्ट

दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग
भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्ग (डे-कम-रेजिडेंशियल स्कूल) में वार्षिक उत्सव अनुगूंज-2025 का भव्य आयोजन बुधवार 10 दिसंबर को किया जा रहा है। स्कूल ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत शाम 5:30 बजे से होगी। आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रहेंगे। साथ ही हरियाणा के पूर्व वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
इसके साथ ही डीपीएस दुर्ग प्रबंधन समिति के सदस्य एचएस बत्रा, सात्विक सिंधु, वीर सेन सिंधु,सदस्य एचएस बत्रा, सात्विक सिंधु, वीर सेन सिंधु, हरिभूमि व आईएनएच के प्रधान संपादक व डीपीएस दुर्ग की प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. हिमांशु द्विवेदी, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, डीपीएस दुर्ग की प्राचार्य व निदेशक पुनीता नेहरू, डीपीएस बिलासपुर के प्राचार्य जसपाल सिंह माथ, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता, इंडस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक सुभाष श्योराण, इंडस पब्लिक स्कूल रोहतक के प्राचार्य दीपक कुमार और इंडस पब्लिक स्कूल जींद के प्राचार्य अरुणा शर्मा और शैक्षणिक निदेशक प्रवीण पुरथी भी सम्मानीय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कई प्रस्तुति, युग यात्रा भी
आयोजन के दौरान दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, परकशन एसेंबल (ऑर्केस्ट्रा), पिग्मेलियन (अंग्रेजी नाटक), बियॉन्ड बाउंड्रीज, स्वागत भाषण और वार्षिक रिपोर्ट (प्रिंसिपल डायरेक्टर द्वारा), पुरस्कार वितरण और स्मृति चिन्ह दिये जाएंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का संबोधन और युग यात्रा (नृत्य नाटिका) का आयोजन किया जाएगा।
