अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमपी की शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमपी की शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
X

जब्त शराब के साथ तीनों आरोपी 

डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल ने अवैध शराब के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल ने अवैध शराब के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है। मध्यप्रदेश में निर्मित नॉन ड्यूटी पेड शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने बिक्री से पहले ही नाकाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना के आधार पर डोंगरगढ़ पुलिस ने मुसराखुर्द गांव, शीतला मंदिर के पास स्थित एक मकान में दबिश दी। जहां अवैध शराब का भंडारण कर उसे बाजार में उतारने की पूरी तैयारी की जा चुकी थी। एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


नकली स्टीकर लगाकर की जा रही थी छत्तीसगढ़ में अवैध बिक्री
पुलिस जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश निर्मित शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर लगाए जा रहे थे। जबकि, ढक्कनों पर मध्यप्रदेश आबकारी की सील मौजूद थी। इससे स्पष्ट है कि शराब को अवैध रूप से राज्य में बेचने का संगठित प्रयास किया जा रहा था।

भारी मात्रा में शराब, नकली स्टीकर और उपकरण जब्त
पुलिस ने मौके से 62.64 बल्क लीटर अवैध शराब, शराब बिक्री की नकद रकम 12, 200 रुपये, नकली स्टीकर, लेबल, औजार, बिना नंबर का वाहन, मोबाइल फोन जप्त करने के साथ कुल 1,38,529 रुपये की संपत्ति जब्त की है। मुख्य आरोपी चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के 04 प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की ऑर्गनाइज्ड क्राइम के तहत गहन जांच कर रही है। जिससे इसके पीछे जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।


कानून के शिकंजे में शराब माफिया
प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क एवं बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अवैध कारोबारियों को सख्त संदेश
डोंगरगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब, संगठित अपराध और नकली कारोबार के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story