राइस मिल परिसर में बनी चिमनी टूटकर गिरी: एक मजदूर की मौत, दो घायल

राइस मिल परिसर में बनी चिमनी टूटकर गिरी: एक मजदूर की मौत, दो घायल
X

राइस मिल में हादसा

डोंगरगढ़ के श्री जय गुरुदेव राइस मिल परिसर में बनी चिमनी टूटकर गिर गई। दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़।छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के महाराजपुर में स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां राइस मिल परिसर में बनी चिमनी अचानक टूटकर गिर गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं धान की ढेर में और भी लोग दबे होने की आशंका हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। मामला चिचोला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, चिमनी का अनुमानित वज़न करीब 75 क्विंटल बताया जा रहा है। हादसे के वक्त चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर कार्यरत थे। यह घटना बीती शाम लगभग 4. 30 बजे की बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान मुकेश कंवर, निवासी ग्राम मोतीपुर के रूप में की गई है। घायलों में रमेश कंवर, निवासी ग्राम मोतीपुर, दया गोंड, निवासी ग्राम गोपालपुर शामिल हैं। वहीं धान की ढेर में और भी लोग दबे होने की आशंका हैं। अत्यधिक लोड होने से हादसा होने की बात सामने आ रही है।


स्थनीय लोगों में सुरक्षा लेकर है चिंता
वहीं घायलों को तत्काल इलाज के लिए राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना के बाद से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता देखी जा रही है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story