डोंगरगढ़ में आज से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव: यात्रियों को ऑर्डर देने पर मिलेगी नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली

नवरात्रि में नौ दिनों तक ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा शुद्ध और सात्विक फलाहारी भोजन
रायपुर। नवरात्रि के दौरान मां बमलेश्वरी के भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 9 दिनों के लिए ठहराव देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही नवरात्रि में दुर्ग से डोंगरगढ़ तक एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी और 2 मेमू ट्रेनों को गोंदिया तक विस्तार दिया गया है।
बिलासपुर- भगत की कोठी-बिलासपुर, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चेत्रई-बिलासपुर, बिलासपुर पुणे बिलासपुर और रायपुर सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज 2-2 मिनट के लिए दिया गया है। गोंदिया-दुर्ग मेमू चलेगी रायपुर तक गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग तक पहुंचने के बाद भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा चरौदा, डी केबिन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी खाने की बुकिंग
ट्रेनों और स्टेशन में यात्रियों को इस बार फलाहारी के साथ थाली की भी सुविधा नौ दिनों तक मिलेगी, जिसकी कीमत 60 रुपए से 200 तक तय किया गया है। खाना ऑर्डर करने यात्री अपनी यात्रा से कम से कम दो घंटे पहले आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड-ऑन-ट्रैक एप के माध्यम से व्रत की थाली के लिए आर्डर कर सकते हैं। यात्रियों को ताजा और सात्विक भोजन ट्रेन में मिल जाएगा। आईआरसीटीसी ने स्टेशन में फलाहारी भोजन तैयार करने विशेष ध्यान रखने को कहा है, ताकि उपवास रखने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो।
फलाहारी में नए व्यंजनों हुए शामिल
उपवास रखने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने इस बार फलाहारी व्यंजनों की संख्या बढ़ा दी है। फल और आलू की सब्जी के अलावा इस बार यात्री कुट्ट के आटा से बने व्यंजन, साबूदाना की खिचड़ीं, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज, साबूदाना वड़ा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बफीं, लस्सी, दही। अधिकारियों का कहना है कि व्रत का भोजन बनाने में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पहले से बनाकर नहीं रखा जाएगा
स्टेशनों में फलाहारी व्यंजन तैयार करने का कहा गया है, लेकिन ऑर्डर देने के बाद बनाकर यात्रियों को दिया जाएगा। पहले से बनाकर नहीं रखा जाएगा। ट्रेन में ऑर्डर करने पर एक से दो घंटे के बाद खाना मिलेगा। गर्म व ताजा नहीं होने से सीधी आईआरसीटीसी में शिकायत कर सकते हैं। स्टेशन में फलाहारी खाली 30 मिनट में मिल जाएगा। नवरात्रि में व्रत रखने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान शुद्ध व सात्विक भोजन मिलने में परेशानी होती है, जो इस बार नहीं होगी।
