आवारा कुत्तों का आतंक: 2 साल की बच्ची को बुरी तरह काटा, सिर में आई गंभीर चोट, नाजुक हालत में इलाज जारी

dogs
X

बिरगांव में आवारा कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह काटा

बिरगांव में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची को बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया। नाजुक हालत में अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बिरगांव में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। यहां के गाजी नगर में मासूम 2 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह काटा। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई है। बच्ची को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना 10-15 लोग कुत्तों के काटने से अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं मामले को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। निगम के पास कुत्तों को पकड़ने की सुविधा नहीं है। वहीं नसबंदी अभियान पूरी तरह ठप हो गया है। आलम यह है कि, कई बार अस्पतालों में इंजेक्शन तक नहीं मिलते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story