छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में छापा: DMF घोटाले में EOW-ACB ने दर्जनभर ठिकानों में मारी रेड

धमतरी जिले और राजनांदगांव जिले
X

धमतरी जिले के सिर्री गांव और राजनांदगांव जिले के 4 जगहों पर EOW-ACB का छापा पड़ा 

माइनिंग फंड घोटाले में जोच एजेंसियों ने बुधवार की सुबह ही प्रदेश के चार जिलों में कारोबारियों के दर्जनभर ठिकानों पर रेड डाली है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में ACB और EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी जिलों में दर्जनभर ठिकानों पर छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में भी छापा पड़ा है।

उधर राजनांदगांव से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में तीन स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया है। इसी प्रकार दुर्ग में महावीर नगर स्थित कारोबारी मनीष पारख के यहां भी अफसरों की टीम पहुंची है। उधर धमतरी में भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि, मामला DMF घोटाले से जुड़ा है। इसी मामले में कारोबारियों, सप्लायरों और ब्रोकरों के ठिकानों पर छापा पड़ा है। सरकारी सप्लाई में अनियमितता और कमीशन के लेन-देन को लेकर छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि, इसी मामले में इससे पहले कई अफसर जेल जा चुके हैं।

धमतरी जिले के सिर्री गांव में पड़ा छापा
धमतरी जिले के सिर्री गांव में ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के निवास पर EOW का छापा पड़ा है। 2 गाड़ियों में पहुँची थी EOW की टीम। घर से कई अहम दस्तावेज लेकर EOW की टीम वापस लौट गई है।

नांदगांव में तीन कारोबारियों के 4 ठिकानों पर छापा
वहीं राजनांदगांव से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मध्य 3 बड़े कारोबारियों के यहां पहुंची है टीमें। गवर्नमेंट सप्लायर और माइंस का काम करता है व्यापारी। शहर में 4 जगहों पर EOW/ACB का पड़ा है छापा। सत्यम विहार- नाहटा, भारत माता चौक- राधा कृष्ण एजेंसी और उसके घर, कामठी लाइन- किराया भंडार में जाच जारी है। सभी जगह दो-दो गाड़ियों में टीमें पहुंची हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story