जनपद सदस्य से मारपीट ने लिया सियासी मोड़: बैज के तंज पर भाजपा विधायक का पलटवार, कांग्रेसियों को संभालने की दी नसीहत

बैज के तंज पर भाजपा विधायक ने किया पलटवार
X

 बैज के तंज पर भाजपा विधायक रायमुनी भगत ने किया पलटवार

जशपुर विधायक ने पीसीसी चीफ के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संभालने की नसीहत दी है।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जनपद सदस्य के साथ सरे राह मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद अब इस ममाले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। घटना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं अब उनके बयान पर जशपुर विधायक ने पलटवार किया है। कहा -दीपक बैज अपनी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संभाले। भाजपा के ऊपर टिप्पणी करने की उन्हें जरूरत नहीं है।

दरअसल, 31 अक्टूबर की शाम मारपीट की घटना के बाद जनपद सदस्य राकेश गुप्ता बगीचा से अपने घर सन्ना को लौट रहे थे तभी कार सवार दो युवकों ने राकेश गुप्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद जनपद सदस्य राकेश गुप्ता सन्ना थाना पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासी रिशु केसरी और रवि भगत पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

जशपुर विधायक पर लगे मारपीट के आरोप
जनपद सदस्य पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के करीबी माने जाते हैं। जैसे ही मारपीट की जानकारी पूर्व मंत्री भगत को मिली हुए वे तत्काल सन्ना थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित राकेश गुप्ता को गले लगाकर चुप कराया। गणेश राम के आगे राकेश गुप्ता ने रोते हुए बताया कि, जशपुर विधायक ने मारपीट करवाया है।

मेरा किसी से द्वंद नहीं - विधायक रायमुनी भगत
दीपक बैज के बयान के बाद अब जशपुर विधायक ने पलटवार किया है। विधायक रायमुनी भगत ने बताया कि, पूर्व विधायक गणेश राम भगत और मेरे बीच किसी प्रकार का कोई द्वंद नहीं चल रहा है। जनपद सदस्य भाजपा पार्टी का नहीं है, मीडिया के माध्यम से मारपीट की जानकारी मिली है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर यह मामला बताया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story