हरिभूमि- आईएनएच का जिला संवाद: मंत्री गजेंद्र यादव बोले- दुर्ग में शुरू होगी पुलिस कमिश्नरी, रायपुर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट किया गया लागू

हरिभूमि- आईएनएच का जिला संवाद : मंत्री गजेंद्र यादव बोले- दुर्ग में शुरू होगी पुलिस कमिश्नरी, रायपुर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट किया गया लागू
X

हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से किए अहम सवाल 

भिलाई में आयोजित जिला संवाद-2026 में हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से अहम सवाल किए।

रायपुर। हरिभूमि और आईएनएच द्वारा भिलाई में आयोजित जिला संवाद-2026 में हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से अहम सवाल किए। उन्होंने पूछा, क्या रायपुर की तरह पुलिस कमिश्नरी दुर्ग में भी लागू कराने का प्रयास करेंगे? इसके जवाब में मंत्री यादव ने कहा कि, रायपुर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट कमिश्नर प्रणाली के सफल होने के बाद दुर्ग में अवश्य लागू किया जाएगा।

श्री यादव ने विष्णु देव सरकार के दो साल के कार्यकाल को प्रदेश के साथ दुर्ग के लिए भी उपलब्धिभरा बताते हुए कहा कि, राजधानी में वीर नाराययण सिंह स्टेडियम में जिस तरह बीसीसीआई द्वारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा रहे हैं। उसी तरह हमारे दुर्ग के सुभाष स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए बीसीसीआई की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए स्टेडियम का विकास हो रहा है।


कैबिनेट मंत्री श्री यादव से इन मुद्दों पर पूछे गए प्रश्न
सिविक सेंटर स्थित उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, व्यवसायियों, समाजसेवियों आदि गणमान्य जनों से खचाखच भरे महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल के कार्यकाल में सरकार के विकास, योजनाओं और विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों पर कैबिनेट मंत्री श्री यादव से प्रश्न पूछे। उन्होंने मंत्री से पूछा कि, दुर्ग में आपके साथ क्या 4 विधायक ट्विनसिटी में कमिश्नरी लागू करने की आवाज को अपनी सरकार तक नहीं उठा पा रहे हैं, क्या इसकी जरुरत यहां नहीं है? इसके उत्तर में श्री यादव ने कहा कि, कमिश्नर प्रणाली धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी लागू की जाएगी।

कानून व्यवस्था सुगम होगी और अपराधों पर लगेगा अंकुश
सरकार रायपुर में सफलता मिलने के बाद इस प्रणाली को दुर्ग में भी इसे लागू करेगी। इससे कानून व्यवस्था सुगम होगी और अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। दो साल में प्रदेश सरकार की राज्य के साथ अपने दुर्ग विधानसभा की उपलब्धि के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीसीसीआई ने दुर्ग स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय मैचों के लिए 33 साल के लिए लीज पर ले रहा है। इसका लाभ इस अंचल के खेलप्रेमियों को मिलेगा।


हमारी सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा सिस्टम का प्रयास कर रही- मंत्री श्री यादव
प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के दो साल की उपलब्धि के प्रश्न पर मंत्री यादव ने कहा कि, दुर्ग में बेंगलुरु की तरह आईटी पार्क और खरखरा जलाशय से पाइप लाइन बिछाकर पेयजल योजना का प्रस्ताव है। इसके तहत राज्य सरकार ने पेयजल योजना के लिए खरखरा जलाशय से पाइप लाइन शिवनाथ तक बिछाने के लिए दुर्ग को 150 करोड़ और भिलाई नगर निगम को 2 सौ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसका फायदा भिलाई-दुर्ग के लोगों को मिलेगा। मंत्री यादव ने शिक्षा विभाग की चुनौती के सवाल पर बताया कि, हमारी सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा सिस्टम का प्रयास कर रही है। विभाग की चुनौती सरकारी स्कूलों का कमजोर हो जाना है।

प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की सरकारी स्कूलों में वापसी कराएगी सरकार- मंत्री श्री यादव
मंत्री श्री यादव ने कहा कि, हमारी सरकार सरकारी स्कूलों के स्तर में सुधार कर प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की इन स्कूलों में वापसी कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में पहली बार 12000 शिक्षकों को प्रमोशन को प्रमोशन दिया है। 5 हजार पदों पर नियुक्ति देंगे। सीएम विष्णुदेव साय व पूर्व सीएम भूपेश बघेल में फर्क के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 5 साल के कार्यकाल को लोग 25 साल तक याद रखेंगे, जिस तरह अजीत जोगी के ढाई साल के कार्यकाल को देख लोग डॉ. रमन सिंह को 15 साल तक सत्ता पर बिठाए थे। कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की वर्तमान राज्य सरकार को अफसर चला रहे हैं। इस सवाल पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि, हमारी सरकार में अफसरशाही नहीं है। साय सरकार को कांग्रेस की तरह अफसर नहीं, बल्कि नेता चला रहे हैं। अफसर नीति और नियम बताते हैं।


ये रहे मौजूद
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई मेयर नीरज पाल, रिसाली मेयर शशि सिन्हा, भिलाई-चरोदा मेयर निर्मल कोसरे, उद्योगपतियों और शिक्षाविदों में शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अरविंदर खुराना, अजय भसीन, अनिल शर्मा, संजय बघेल सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल सहित अन्य भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने कहा- सब परेशान
मंच में कांग्रेस की तरफ से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इन दो सालों में एक बड़ा काम बताया जाए। किसान परेशान हैं, जनता को गड्डों वाली सड़कें मिली हैं। दुर्ग जिला सहित प्रदेश विकास में पीछे छूट गया है। मंचासीन ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राकेश पांडेय भी मौजूद थे।


रायपुर-भिलाई कैपिटल रिजन से होगा विकास
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि, दो साल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार साएं-साएं काम कर रही हैं। योजनाएं इतनी है कि गिनते-गिनते थक जाएंगे। कांग्रेस के पांच साल बनाम भाजपा के दो साल पर उन्होंने कहा कि दो साल में जनता को राहत मिली है। कई बड़े काम भाजपा सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा, रायपुर-भिलाई कैपिटल रिजन की घोषणा और इस पर हो रहे काम से आने वाले समय में दुर्ग एक विकसित जिले के रूप में पहचान बनाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story