जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार : दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन
X

किसान सम्मेलन 

जगदलपुर के वीर सावरकर सभागार में आयोजित भव्य और गरिमामयी समारोह में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला।

अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर संभाग के किसानों और सहकारिता जगत के लिए रविवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। शहर के वीर सावरकर सभागार में आयोजित भव्य और गरिमामयी समारोह में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। यह सिर्फ एक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नहीं था, बल्कि किसानों के भविष्य को नई दिशा देने वाला मंच बन गया।

इस अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन में जहां नए नेतृत्व का स्वागत हुआ। वहीं किसानों के लिए राहत और खुशहाली के कई बड़े ऐलान भी किए गए। समारोह का मुख्य आकर्षण दिनेश कश्यप का अध्यक्ष पद पर और श्रीनिवास मिश्रा का उपाध्यक्ष पद पर आसीन होना रहा। दोनों पदाधिकारियों ने सहकारिता को बस्तर के विकास का मजबूत आधार बनाने और किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए समर्पित होकर काम करने का संकल्प लिया।


किसानों के लिए कर्ज अब बोझ नहीं, बनेगा विकास का साधन
मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने अपने संबोधन में किसानों के हित में किए गए ऐतिहासिक बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब कृषि ऋण की सीमा को बढ़ाकर 60 हजार से 66 हजार रुपये कर दिया गया है। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब कुल ऋण का 70 प्रतिशत हिस्सा नकद और 30 प्रतिशत वस्तु ऋण (खाद-बीज आदि) के रूप में मिलेगा।इससे किसानों को अपनी खेती से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से 3100 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य पर धान खरीदी और राशि सीधे खाते में भेजने की प्रक्रिया को किसानों के लिए क्रांतिकारी कदम बताया गया।

नई कार्यकारिणी का संकल्प किसान और बैंक साथ-साथ चलेंगे
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि राज्य शासन का एकमात्र लक्ष्य किसानों के जीवन में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि योजनाएं तभी सफल होंगी, जब बैंक और किसान एक-दूसरे का साथ देंगे। वहीं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि नई कार्यकारिणी किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। इस मौके पर मछली पालन और गाय पालन के लिए केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही तार फेंसिंग और मिनी राइस मिल स्थापना के लिए मध्यमकालीन ऋण भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में बैंक के नवीन कैलेंडर का विमोचन किया गया।


बस्तर के किसानों के लिए आज के बड़े फैसले
संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन केवल औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह बस्तर के कृषि भविष्य की नींव रखने वाला मंच बन गया। यहां किसानों को नई ऋण व्यवस्था की जानकारी दी गई, नकद ऋण की सुविधा बढ़ाई गई, धान खरीदी के नए मानक घोषित किए गए और केसीसी को बहुउद्देशीय बनाने की दिशा में ठोस पहल हुई। मछली पालन, पशुपालन और आधुनिक कृषि ढांचे को बढ़ावा देने वाले निर्णयों ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब सहकारिता सिर्फ बैंकिंग नहीं,बल्कि किसानों की तरक्की का इंजन बनने जा रही है।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल, छग बेबरेज निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जनपद पंचायतों के अध्यक्षगण, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप, डॉ सुभाऊ कश्यप, बैदूराम कश्यप वेदप्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी, रंजीत पांडे, वेदांत दीक्षित, नरसिंग राव, योगेश ठाकुर सहित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर सिंह ध्रुव, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं डॉ उषा ध्रुव, विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष, बैंक शाखाओं के प्रबंधक और बड़ी संख्या में कृषकगण एवं भाजपा के जिला,मंडल पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में नारिशक्त एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story