शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी पर ‘वेलकम’: DIET बेमेतरा में नव छात्र अध्यापकों का स्नेहिल स्वागत

DIET बेमेतरा में नव प्रवेशी छात्र अध्यापकों के लिए स्वागत समारोह
बेमेतरा। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) में द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित नव छात्र अध्यापकों के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत कर उन्हें संस्थान की संस्कृति और आदर्शों से जोड़ना था।
मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका गीतांजली वर्मा और द्रोपदी कोशले द्वारा मां शारदे की सुंदर वंदना से हुई। पूजा-अर्चना के पश्चात वातावरण भक्ति और उमंग से भर उठा।

मुख्य अतिथि डॉ. बसुबंधु दीवान का प्रेरक संबोधन
समारोह के मुख्य अतिथि डाइट बेमेतरा के वरिष्ठ व्याख्याता, शिक्षाविद और इतिहासकार डॉ. बसुबंधु दीवान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह संस्थान केवल शिक्षक नहीं, बल्कि आदर्श इंसान बनना भी सिखाता है। यहां शिक्षा के साथ संस्कार, व्यवहार और आदर्शों की शिक्षा दी जाती है।' उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक वही है जो सफेद रंग की तरह हर रंग में घुलकर समाज को दिशा देता है।
मेधावी छात्राओं का सम्मान, मिली प्रेरणा की सौगात
समारोह में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन और डॉ. दीवान ने डीएलएड प्रथम वर्ष की निधि देवांगन तथा द्वितीय वर्ष की एकता देवांगन को ₹5000 की पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. दीवान ने जानकारी दी कि इस प्रेरक कार्य से प्रभावित होकर शासकीय हाईस्कूल बोरिया की व्याख्याता हेमलता साहू ने आगामी सत्र से ₹10,000 की पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

प्रतीक जैन ने साझा की प्रेरक यात्रा
विशिष्ट अतिथि नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने अपने कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि, वे दिव्यांग बच्चों और आत्महत्या-निवारण जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'जीवन एक युद्ध है, जिसमें हमें हार नहीं माननी चाहिए। परिस्थितियां कैसी भी हों, हमें मेहनत और हिम्मत से आगे बढ़ना है।'
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों के स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गीतों और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। मुख्य कलाकारों में सुमन एक्का, आरती पैकरा, श्रिया कंवर, किरण मरावी, मेलन श्याम, और दुवांशु ठाकुर प्रमुख रहे।

कार्यक्रम संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का संचालन कोमल शर्मा, पवन चंद्राकर और सुमन साहू ने किया, जबकि सहयोग में द्रोपदी कोशले, गीतांजली वर्मा, संगीता साहू, धीरेन्द्र, चेतन साहू, अंजू साहू, सफीना परवीन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में पीएसटीई प्रभारी अनिल कुमार सोनी, जी.एल. खुटियारे, कीर्ति घृतलहरे सहित सभी वरिष्ठ व्याख्याता और छात्र अध्यापक उपस्थित थे।
एकता और प्रेरणा का प्रतीक बना आयोजन
यह वेलकम पार्टी केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि स्नेह, अनुशासन और प्रेरणा का संगम साबित हुई। वरिष्ठों के अनुभव और नव छात्रों के उत्साह ने मिलकर संस्थान में नई ऊर्जा का संचार किया।
