धरसीवां में मनाई गई सरदार पटेल जयंती: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़- चढ़कर लिया हिस्सा

सरोरा में मनाई गई सरदार पटेल जयंती : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़- चढ़कर लिया हिस्सा
X

शिक्षकों के साथ रंगोली बनाते बच्चे 

धरसीवां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में धूमधाम से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में मनाया गया।

धरसीवां। छत्तीसगढ़ के धरसीवां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में धूमधाम से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में शाला में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

सर्वप्रथम बच्चों और शिक्षिकाओं को अंजनी वैष्णव के द्वारा शपथ दिलाया गया। उसके बाद और कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों ने रंगोली, चित्रकारी, निबंध के द्वारा की जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही में बच्चों और शिक्षिकाओं के द्वारा रैली भी निकाली गयी और कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षिका अंजनी वैष्णव के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ये शिक्षक- शिक्षिका रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रभारी प्रधान पाठिका अर्चना मेश्राम, शिक्षिका डामिन ध्रुव कृष्णा श्रीवास्तव, वंदना वर्मा, भारती सेन, यमुना परते, शारदा हेड़ाऊ मैडम भी उपस्थित रही।

बेमेतरा में भी मनाया गया जन्मदिवस
बेमेतरा जिले के कस्तूरबा विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस हषों उल्लस के साथ मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है। भारत के एकीकरण में उनके योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अविस्मरणीय योगदान के कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story