धरसींवा में सांसद खेल महोत्सव: बच्चों से बुजुर्गों तक का जोश, बृजमोहन अग्रवाल और अनुज शर्मा ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सांसद खेल महोत्सव धरसींवा में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
धरसींवा। राजधानी रायपुर से लगते धरसींवा विधानसभा के धरसींवा और माठ में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय 'सांसद खेल महोत्सव' उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना का भव्य उदाहरण बना। कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं से लेकर बुजुर्ग प्रतिभागियों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए खेल संस्कृति को नई पहचान दी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अनुज शर्मा की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ाया।

कुल 10 खेलों का आयोजन
इस महोत्सव में कुल 10 खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विजेताओं व उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांसद और विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का वक्तव्य
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का मंच बताया। उन्होंने कहा- 'यह महोत्सव विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा का ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना को बढ़ाने वाला प्रेरणादायी आयोजन है। बच्चों ने जिस उत्साह और लगन से भाग लिया, वह वास्तव में सराहनीय है।' उनके शब्दों ने युवाओं को खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
खेल सिर्फ जीत–हार नहीं आत्मविश्वास का उत्सव है- विधायक अनुज शर्मा
विधायक अनुज शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के विज़न से जुड़ी बड़ी पहल बताया। उन्होंने कहा कि 'खेल सिर्फ जीत–हार नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का उत्सव है। यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर देता है।

उन्होंने पारंपरिक खेलों जैसे गिल्ली-डंडा, नींबू-चम्मच दौड़ को शामिल करने के निर्णय की सराहना की, इसे भारतीय संस्कृति की जड़ों को पुनर्जीवित करने वाला कदम बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों की भागीदारी इस महोत्सव की असली पहचान है- 'खेल हर उम्र और हर वर्ग के लिए'।
पारंपरिक और आधुनिक खेलों का संगम
इस महोत्सव की विशेषता यह रही कि यहाँ आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय खेलों को भी समान महत्व दिया गया। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी के साथ गिल्ली-डंडा और नींबू-चम्मच दौड़ जैसे खेलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह पहल गाँव-गाँव की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

'खेलेंगा इंडिया, तभी खिलेगा इंडिया'- महोत्सव का संदेश
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह महोत्सव न केवल स्वस्थ शरीर का संदेश देता है, बल्कि एक सशक्त व विकसित भारत के निर्माण की ओर प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से-
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल
- विधायक अनुज शर्मा
- भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग
- जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल
- उपाध्यक्ष जिला पंचायत संदीप यदु
- सविता चंद्राकर
- शकुंतला ढिलेन्द्र सेन
- दिनेश खुटे
उपस्थित रहे, साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण, स्थानीयजन और खेल प्रेमी खिलाड़ी मौजूद रहे।
