साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह: विधायक अनुज शर्मा ने दिलाई शपथ, संगठन और एकता की दी सीख

साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह
X

विधायक अनुज शर्मा का स्वागत करते हुए

धरसींवा में साहू समाज का भव्य शपथ ग्रहण समारोह कर्मा माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। विधायक अनुज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

धरसींवा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा में ग्राम सरीखेड़ी स्थित कर्मा माता मंदिर में साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरसींवा विद्यानसभा के लोकप्रय विधायक अनुज शर्मा पहुंचे। उन्होंने समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को शपथ दिलाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

भक्त माता कर्मा की जयघोष के बीच अपने संबोधन में विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, समाज को संगठित कर उसे नई दिशा देने की जिम्मेदारी समाज के पदाधिकारियों की है। साहू समाज की एकजुटता, कर्मठता और सौहाद्र ही इसकी असली ताकत है। उन्होंने आगे कहा कि, साहू समाज के लोग हर क्षेत्र में सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं और अपने आचरण और व्यवहार से सभी समाजों के साथ सद्भाव बनाए रखते हैं।


सभी आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों- शर्मा
विधायक ने समाज के सदस्यों से आह्वान किया कि, वे आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और समाज व क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करें। उन्होंने भक्त माता कर्मा के भक्ति, सेवा और त्याग के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, सरपंच कुमारी ढीढी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी बघेल, लोकनाथ साहू, रामरतन ढीढी, सहित साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story