स्टेट बार काउंसिल चुनाव: सदस्य बनने पर शत्रुहन सिंह साहू का धमतरी में हुआ भव्य स्वागत, निकाली गई आभार रैली

अधिवक्ता शत्रुघन साहू को बधाई देते हुए लोग
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में धमतरी के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने उल्लेखनीय जीत दर्ज करते हुए सदस्य पद पर विजय हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद 14 नवम्बर शुक्रवार को वे धमतरी नगर में आभार यात्रा के रूप में रैली निकालते हुए जनता एवं अधिवक्ता समाज का धन्यवाद करने पहुँचे। शहरभर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।
जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने, गोकुलपुर के नागरिकों ने, कर्मा चौक में साहू समाज ने, बिलाई माता मंदिर में किसान संघ ने तथा घड़ी चौक में ओबीसी संयोजन संघ के सदस्यों ने पुष्पमालाओं व उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। समर्थकों से घिरे अधिवक्ता शत्रुहन साहू का स्वागत पूरे दिन चलता रहा।

यह जीत मेरी नहीं, पूरे अधिवक्ता समाज की जीत
इस दौरान अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, पूरे अधिवक्ता समाज की जीत है। अधिवक्ताओं ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए प्रेरणा और सेवा का अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि विधि व्यवसाय केवल एक पेशा नहीं, बल्कि न्याय और समाज के बीच का सशक्त सेतु है। अधिवक्ता समाज शब्दों से नहीं, कर्म और व्यवहार से प्रभावित होता है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए उनकी समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी के रूप में लिया, यही आत्मीयता इस विजय की सबसे बड़ी पूंजी है।
युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच’ बनाने का रखूंगा प्रस्ताव
युवा अधिवक्ताओं को विधि जगत का भविष्य बताते हुए श्री साहू ने कहा कि, मैं ‘युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन मंच’ बनाने का प्रस्ताव रखूंगा, जहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता युवा साथियों को मेंटॉर करेंगे। डिजिटल ट्रेनिंग, लॉ वर्कशॉप और प्रारंभिक वित्तीय सहायता जैसी योजनाएँ प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने परिषद में अपनी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट किया अधिवक्ता कल्याण कोष की प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाना। युवा अधिवक्ताओं के लिए स्टार्टअप सहायता योजना शुरू करना। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए सम्मान और चिकित्सा सुविधा का विस्तार। डिजिटल लॉ लाइब्रेरी एवं ई–फाइलिंग सपोर्ट सिस्टम की स्थापना।
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में जीत दर्ज करते हुए सदस्य पद पर विजय हासिल की है। जिसके बाद धमतरी में उनका भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/3AVzP4MaYU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 14, 2025
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की यह विजय धमतरी सहित पूरे अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है और उनके विजन से विधिज्ञ समुदाय में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। इस दौरान यशवंत साहू, बी के सिन्हा, सौरभ मिश्रा, दिव्यांशु साहू, सचिन जाचक, कपिल चालकी, अनिल कुमार साहू, प्रेमराज देवांगन, टिकेश कुमार, अंतरा ठाकुर, मोनिका साहू, तनेश्वरी साहू, अविनाश चंद्राकर, विपिन पवार, प्रवीण साहू, जीके पटेल, बी एल रावत, सत्यम सोनी, सुंदरम सोनी, अमरचंद जैन, गजानंद मीनपाल, उत्तम साहू, सनी वाधवानी, दानीराम साहू, समलिया राम साहू, प्रफुलनाथ जोगी, हेमंत सेन, जय प्रकाश साहू, देवकुमार, जीतेश सिन्हा, गोपाल चंद्राकर, पृथु गंगबेल, वैष्णवी साहू, कौशल्या साहू, दिव्या साहू, धनराज साहू, दुष्यंत साहू, गोपी कुर्रे, निमेश वाही, विकास लहरें, कुलदीप साहू और दीपक साहू उपस्थित रहे।
