सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथी का आतंक: अफसरों की जिप्सी पर हमला, बाल-बाल बचे अधिकारी

सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथी का आतंक
X

हाथी ने क्षतिग्रस्त किया वाहन

धमतरी जिले के सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथी ने वन अधिकारियों की जिप्सी पर हमला कर दिया। वाहन का कांच टूट कर बिखर गया।

सौम्या यादव- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में हाथी के निगरानी के लिए पहुंचे अफसरों के जिप्सी पर हाथी ने हमला कर दिया। जिससे वाहन के पीछे का ग्लास क्षतिग्रस्त हुआ और टूटकर बिखर गया। बताया जा रहा है कि, जिस समय हाथी ने गाड़ी में हमला किया उस वक्त वाहन जंगल में खड़ी कर अफसर सहित टीम वाहन से करीब पचास से साठ मीटर की दूरी पर थे।

मिली जानकारी के मुताबिक़, उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगलों में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर सिंगल हाथी ने दस्तक दिया है,जिसे लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की अपील कर रही है। हाथी दल से अलग होकर उड़ीसा से अभ्यारण क्षेत्र के जंगलों में पहुंचा है। जिसकी मौजूदगी सीतानदी रेंज वन क्षेत्र में बताए जा रहे है। इधर विभाग के अफसरों सहित टीम मॉनिटरिंग कर हाथी पर नजर बनाए हुए है।

हाथी की तबियत में आया थोड़ा सुधार
गौरतलब है कि, हाथी थोड़ा अस्वस्थ है और ज्यादा कुछ खा नहीं रहा था। बताया जा रहा है कि, उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और हाथी धीरे धीरे भोजन करने लगा है। वन विभाग की लोकेशन ट्रेस कर हाथी पर नज़र बनाए रखने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं इस पूरे मामले में उदंती, सीतानदी अभ्यारण के उप संचालक वरुण जैन ने बताया कि, एकल हाथी दल से अलग होकर उड़ीसा से यहां पहुंचा है। हालांकि हाथी कौन से दल से है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।


सूरजपुर में हाथियों का कहर
वहीं 23 नवंबर को सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक का मामला एक बार फिर सामने आया था। रामकेला वन परिक्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाले हादसे में गांव के पूर्व उपसरपंच की हाथियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, जंगल में भटकी गाय की तलाश और जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए दो बाइक पर चार लोग जंगल गए थे।

हाथियों की चपेट में आ गए पूर्व उपसरपंच
मिली जानकारी के अनुसार, वापसी के दौरान अचानक रास्ते में जंगली हाथियों का झुंड सामने आ गया। घबराए लोग जान बचाने के लिए भागे, लेकिन पूर्व उपसरपंच हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके ओर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बाकी तीन लोगों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story