RSS का शताब्दी वर्ष: धमतरी में स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, अनुशासन और एकता का दिया परिचय

धमतरी में स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, अनुशासन और एकता का दिया परिचय
X

धमतरी RSS ने मनाया शताब्दी वर्ष

धमतरी में RSS के शताब्दी वर्ष पर 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। इस दौरान एकता और अनुशासन का समावेश दिखा।

उमेश सिंह बशिस्ट - धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गोकुलपुर बस्ती में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम एकलव्य खेल मैदान में दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुआ, 2:30 बजे सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए पथ संचलन में भाग लिया।

शहर की सड़कों पर अनुशासन और देशभक्ति का नज़ारा
पथ संचलन एकलव्य खेल मैदान से प्रारंभ होकर रामबाग, रामपुर वार्ड, संतोषी मंदिर, भटगांव चौक, गोकुलपुर चौक, करमां माता चौक होते हुए ब्रह्म चौक पहुंचा और पुनः खेल मैदान में समापन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों ने दंड चलन और योग-आसन का प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित नागरिकों ने उत्साहपूर्वक तालियों से स्वागत किया।

समाज निर्माण का संदेश
मुख्य वक्ता डॉ. पूर्णेंदु सक्सैना, डायरेक्टर वी वाय हॉस्पिटल रायपुर एवं क्षेत्र संघ चालक ने कहा कि, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य व्यक्ति, परिवार, समाज और देश निर्माण है, जब परिवार मजबूत होगा, तभी समाज और देश सशक्त बनेंगे।' उन्होंने कहा कि जाति, भाषा, रंगभेद और क्षेत्रीय भिन्नता से ऊपर उठकर हमें राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि 'कोई आएगा, कोई करेगा' की मानसिकता छोड़कर प्रत्येक व्यक्ति को देशसेवा में स्वयं आगे आना चाहिए।


विदेशी आक्रमणों को करे विफल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव नेताम, जिला कोषाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज ने कहा 'देशभक्ति सर्वोपरि है, विदेशी आक्रमणों को विफल करने और समाज को मजबूत बनाने के लिए हम सबको एकजुट रहना होगा', उन्होंने नागरिकों से समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया।

अनेक गणमान्य और स्वयंसेवक हुए शामिल
इस अवसर पर जिला संघचालक श्याम अग्रवाल, नगर संघचालक रामलखन गजेंद्र, विभाग सहकार्यवाह घनश्याम साहू, नगर सहसंघचालक महेश शर्मा, नगर कार्यवाह मोहित साहू सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे, विंध्यवासिनी प्रभात शाखा के गोकुलपुर, रामपुर, रुद्री और नयापारा शाखाओं के लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवक एवं सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। बाल स्वयंसेवक कान्हा राठी, कुश राठी और अयांश सिंह बशिष्ट ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में उल्लास और ऊर्जा का संचार किया।


राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और ‘अमृत वचन’ के साथ हुआ। डॉ. सक्सैना ने अपने समापन उद्बोधन में कहा 'यदि परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, और जब समाज सशक्त होगा, तब देश स्वतः सशक्त बन जाएगा।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story