जुआरियों पर धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन ठिकानों पर मारी रेड, 17 जुआरियों से लाखों रुपये, मोटरसाइकिलें जब्त

तीन ठिकानों पर मारी रेड, 17 जुआरियों से लाखों रुपये, मोटरसाइकिलें जब्त
X

धमतरी पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार जुआरी

धमतरी पुलिस ने एकसाथ तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में ₹2.72 लाख नगद, मोबाइल और मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

भोजराज साहू - धमतरी। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने धमतरी SP के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ तीन जगहों पर दबिश देकर अवैध जुआ गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ₹2,72,820/- की राशि, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियाँ और मोटरसाइकिलें जब्त कीं है, जिले में चल रहे जुआ विरोधी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पहली कार्यवाही- किराए के मकान की छत पर चल रहा था जुआ का अड्डा
थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रम्ह चौक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर जुआ खेला जा रहा है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और मौके से 08 जुआरियों को “काट पत्ती” नामक जुआ खेलते हुए पकड़ा। जहाँ से ₹22,550/- नगद, 9 मोबाइल (कीमत ₹40,000/-) और 6 मोटरसाइकिल (कीमत ₹2,00,000/-) यानि कुल जप्ती: ₹2,62,550/- रुपए की हुई।

जिनमें जुआरियों के नाम: राकेश गुप्ता पिता संतोष (41 वर्ष, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, धमतरी), इस्लामुद्दीन पिता स्व. अमलाउद्दीन (54 वर्ष, सदर उत्तर वार्ड, धमतरी), सदीप कोटवानी पिता स्व. जोधाराम (39 वर्ष, आमापारा, धमतरी), साबिर अली पिता स्व. नजीर अली (45 वर्ष, साल्हेवार पारा, धमतरी), रितेश जैन पिता नेमीचंद जैन (38 वर्ष, रामबाग, धमतरी), मोह. शरीफ पिता इशहाक खान (58 वर्ष, सदर उज्जर वार्ड, धमतरी), ललित निपाद पिता कमल (44 वर्ष, कोलियारी, थाना अर्जुनी), और जियाऊल रहमान पिता स्व. प्रदीप उर्फ बिट्टू चंद्राकर पिता संतोष (25 वर्ष, नारी, थाना कुरूद, जिला धमतरी) है।

दूसरी कार्यवाही- रेलवे स्टेशन के पीछे खुले में जुआ खेलते पकड़े गए 5 आरोपी
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन के पास दबिश देकर 5 जुआरियों को पकड़ा जहाँ जब्ती ₹5,240/- नगद व 52 ताश की पत्तिओं की हुई।जिनमें जुआरियों के नाम: राजेश बांधे पिता कृष्णा (39 वर्ष, मकेश्वर वार्ड, धमतरी), जीमल खान पिता हुसैन खान (34 वर्ष, अधारी नवागांव, धमतरी), संत कुमार निर्मलकर पिता रामगुलाल (52 वर्ष, अधारी नवागांव, धमतरी), देवेंद्र बंजारे पिता धरम बंजारे (35 वर्ष, टिकरापारा, धमतरी) और शंकर ध्रुव पिता फगवा राम (63 वर्ष, गुजराती कॉलोनी, धमतरी) है।

तीसरी कार्यवाही – स्टेशन पारा क्षेत्र से 4 जुआरी गिरफ्तार।
रेलवे स्टेशन के पीछे क्षेत्र में ही दूसरी बार दबिश देकर पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जहाँ जब्ती के ₹5,030/- नगद एवं 52 ताश की पत्तियाँ प्राप्त हुई, और जुआरियों के नाम: टीकु यादव पिता मिनेंद्र यादव (33 वर्ष, स्टेशन पारा, धमतरी), सुक्कु पिता स्व. राम प्रसाद साहू (64 वर्ष, स्टेशन पारा, धमतरी), कृष्णा यादव पिता वीर सिंह (57 वर्ष, स्टेशन पारा, धमतरी), और अर्जुन सिंह पिता शकर सिंह भुरानी (37 वर्ष, सिहावा चीक तेलीपारा, धमतरी) है।

पुलिस का संदेश
सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 17 जुआरी गिरफ्तार हुए, नगद, मोबाइल, वाहन सहित कुल ₹2,72,820/- की राशि जप्त हुई। जहाँ आरोपियों पर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। धमतरी पुलिस का कहना है कि, 'जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा। और सार्वजनिक स्थलों या घरों में जुआ खेलने वालों एवं सुविधा देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story