मुकुंदपुर में यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन: जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम बोले- अब यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

मुकुंदपुर में यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन : जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम बोले- अब यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
X

यात्री प्रतीक्षालय का किया गया भूमिपूजन 

जनपद पंचायत नगरी के जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

धमतरी। जनपद पंचायत नगरी के जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह निर्माण कार्य जनपद सदस्य की विकास निधि से स्वीकृत राशि ₹2 लाख से किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने कहा कि ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के लोगों की यह लंबे समय से मांग थी कि यहां एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हो, ताकि बरसात या धूप में यात्रियों को इंतजार के दौरान परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को इस प्रतीक्षालय से काफी सुविधा मिलेगी, खासकर उन छात्रों को जो पास स्थित आईटीआई कॉलेज में अध्ययन हेतु आते-जाते हैं। प्रतीक्षालय के बन जाने से छात्रों, ग्रामीणों और आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित व छायादार स्थान मिलेगा।

जनता की जरूरतों के अनुसार देंगे प्राथमिकता- प्रमोद कुंजाम
श्री कुंजाम ने कहा कि जनपद पंचायत की विकास निधि का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी वे अपने क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते रहेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे इस भवन का संरक्षण करें और स्वच्छता बनाए रखें।

गांव के लोगों ने जनपद सदस्य का जताया आभार
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतीक्षालय ग्राम के लिए एक बहुप्रतीक्षित सुविधा थी, जो अब पूरी होने जा रही है। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि गांव की पहचान और सौंदर्य में भी वृद्धि होगी।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच दुर्गा दर्रो, उप सरपंच नोहर मरकाम, सचिव द्वारिका प्रसाद कुर्रे, बूथ अध्यक्ष सुखराम मरकाम, अभयराम कुंजाम, साहनूराम मरकाम, गुलशन साहू, चंदेश्वरी शोरी, रजनी चेलक, रमती कुंजाम, हीरदेश्वरी मरकाम, रामजी नेताम, पूनम चतुर्वेदी, नंदकुमार शोरी, विचित्रनंद सेन, भगवती नेताम, मानेश्वर मरकाम, जुगलाल मरकाम, माहेश्वरी मरकाम, किरण मरकाम, रोहणी शोरी, सत्याराम नेताम और रामसिंह ध्रुव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story