भाजपा नेता पर आदिवासी महिला से दुष्कर्म का आरोप: गोड़वाना समाज सेवा समिति ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन सौंपते हुए
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गोड़वाना समाज सेवा समिति युवा प्रभाग नगरी ने 8 अक्टूबर को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। 3 अक्टूबर को एक महिला के साथ मनोहर दास मानिकपुरी (अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगांव) पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा है। जिसका समाज ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में समिति ने लिखा है कि, यह घटना अत्यंत शर्मनाक है, जिससे पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकरण में थाना बोराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। समिति ने प्रशासन से आग्रह किया है कि, इस गंभीर प्रकरण में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए तथा पीड़िता को सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाए।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
समिति ने चेतावनी दी है कि, यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो गोड़वाना समाज एवं आदिवासी संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदैव जागरूक रहा है और ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए। ज्ञापन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी बोराई, पुलिस अधीक्षक धमतरी को भी प्रेषित की गई है।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
वहीं 24 सितंबर को सीतापुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया था। जहां एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पीड़िता थाने आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने ग्राम देवगढ़ माझापारा निवासी रोशन तिर्की पिता लखे तिर्की पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
24 घंटे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 64(2)(एम) के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरव पांडेय उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत आरक्षक धनकेश्वर यादव राकेश यादव कृष्णा खेस सक्रिय रहे।
